IPL 2023 GT Vs RR: संजू सैमसन ने जीता टॉस, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
IPL GT Vs RR Match Preview and Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 GT Vs RR Match Preview and Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार आमने-सामने होगी. पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया था. ऐसे में गुजरात पिछली मैच की हार का हिसाब चुकता करने के लिए उतरेगी.
IPL 2023 GT Vs RR: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (RR Playing 11)
राजस्थान रॉयल्स की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. जेसन होल्डर की जगह टीम में एडम जांपा की एंट्री हुई है. राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पडीकल, शिमरॉन हैटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जांपा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
TRENDING NOW
राजस्थान रॉयल्स के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी हैं: मुरगन अश्विन, जो रूट, रियान पराग, कुलदीप यादव, के.एम.आसिफ.
IPL 2023 GT Vs RR 2023: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (GT Playing 11)
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल.
गुजरात टाइटंस के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी हैं: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, शिवम मवी, रविश्रीनावसन साई किशोर.
🚨 The line-ups are IN for @rajasthanroyals & @gujarat_titans❗️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/tilu6n2vD3#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/NiKDoNH4q3
IPL 2023 GT Vs RR Match Preview: शुभमन गिल की बेहतरीन फॉर्म
गुजरात टाइटंस ने अभी तक नौ मुकाबले खेले हैं. इनमें छह मैच में जीत हासिल की है. वहीं, तीन में हार का सामना किया है. अंक तलिका में गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ टॉप पर हैं. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नौ मुकाबलों में 339 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 140.66 की रही है. वहीं, मिडिल ऑर्डर भी टीम का काफी मजबूत है. डेविड मिलर, विजय शंकर अच्छी फॉर्म में हैं. विजय शंकर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 24 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा डेविड मिलर ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए थे.
IPL 2023 GT Vs RR Match Preview: प्ले ऑफ में क्वालिफिकेशन पक्का?
गुजरात टाइटंस का बॉलिंग अटैक भी शानदार है. गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे मोहम्मद शमी ने नौ मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. दूसरे छोर पर उन्हें राशिद खान का भी साथ मिल रहा है. सीजन 16 में हैट्रिक लेने वाले राशिद खान ने नौ मैचों में 15 विकेट लिए हैं. हालांकि, गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार को भुलाना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस 131 रन के टारगेट को चेज नहीं कर सकी थी. गुजरात टाइटंस आज का मैच जीतती है तो 14 अंकों के साथ उसका प्ले ऑफ में क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा.
IPL 2023 GT Vs RR Match Preview: यशस्वी जयसवाल ने जड़ा था शतक
राजस्थान रॉयल्स को नौ मुकाबलों में पांच मैचों में जीत और चार में हार मिली है. टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले मैच में यशस्वी जयसवाल ने 128 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा जॉस बटलर भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ काफी प्रभावी साबित हुए हैं. मोहम्मद शमी की 62 गेंदों में जॉस बटलर ने अभी तक 127 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए हैं. वहीं, शमी ने दो बार बटलर को आउट किया है.
IPL 2023 GT Vs RR Match Preview: 25 विकेट ले चुके हैं अश्विन-चहल
मिडिल ऑर्डर में कप्तान संजू सैमसन गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ काफी प्रभावी रहे हैं. संजू सैमसन में मोहम्मद शमी के खिलाफ 186.21 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के खिलाफ 156.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आखिरी ओवर में ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हैटमायर तेजी से रन बना चुके हैं. हालांकि, हैटमायर मोहम्मद शमी की तोड़ नहीं निकाल सके हैं. शमी चार बार हैटमायर को आउट कर चुके हैं. गेंदबाजी में अश्विन और चहल की जोड़ी इस सीजन 25 विकेट झटक चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 GT Vs RR Head to Head: गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक चार मैच हो चुके हैं. इनमें तीन मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली है. राजस्थान को केवल एक मैच में ही जीत मिल है. आईपीएल सीजन 15 में राजस्थान एक भी मैच गुजरात के खिलाफ नहीं जीत सकी है. आईपीएल 15 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. आज के मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगी.
07:21 PM IST