IPL 2023: RCB ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
IPL 2023 DC Vs RCB Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग का 50वां मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाए रहा है. आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
IPL 2023 DC Vs RCB Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग का 50वां मुकाबला और शनिवार का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और प्ले ऑफ में बने रहने के लिए उसे हर मैच जीतना है. वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी पांचवें नंबर पर है. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होगी. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने 23 रन से जीत हासिल की थी.
IPL 2023 DC Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 (RCB Playing 11)
आरसीबी की टीम में एक बदलाव हुआ है. केदार जाधव ने टीम में वापसी की है. आरसीबी की टीम इस प्रकार है:
फैफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जॉस हेजलवुड.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरसीबी की इंपैक्ट प्लेयर हैं: हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, माइकल ब्रेसवेल, शहबाज अहमद.
IPL 2023 DC Vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (DC Playing 11)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बदलाव हुए हैं. एनरिक नॉर्जे की जगह मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं. इसके अलावा मिचेल मार्श को टीम में जगह मिली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस तरह है:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट, मिचेल मार्श, राइली रूसो, मनीष पांडे, अमन हाकिम, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
दिल्ली कैपिटल्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे और अभिषेक पोरेल.
IPL 2023 DC Vs RCB Match Preview: सलामी बल्लेबाजी दिल्ली के लिए सिरदर्द
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अभी तक नौ मुकाबले खेले हैं. इनमें से केवल तीन मुकाबलों में जीत मिली है. छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स यदि एक भी मैच और हारती है तो उस पर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पा रहा है. डेविड वॉर्नर ने नौ मैच में 308 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 65 रन है. सलामी बल्लेबाजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी चिंता है. लगातार फ्लॉप होने के बाद पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया था. डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने तीन पारियों में केवल एक ही मैच में अच्छी बैटिंग की है.
IPL 2023 DC Vs RCB Match Preview: गेंदबाजी दिल्ली का मजबूत पक्ष
पावरप्ले में विकेट गवांना दिल्ली कैपिटल्स के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दिल्ली इस सीजन पावरप्ले में 21 विकेट गवां चुकी है. टीम के लिए गेंदबाजी राहत लेकर आई है. पिछले मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने 130 रन के स्कोर का बचाव कर लिया था. ईशांत शर्मा की वापसी से टीम की गेंदबाजी को नई धार मिली है. अक्षर पटेल ने नौ मुकाबलों में आठ विकेट लिए हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव ने आठ विकेट लिए हैं.
IPL 2023 DC Vs RCB Match Preview: अंक तालिका में वापसी करना चाहेगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन नौ मैचों में पांच जीतें हैं. साथ ही चार मुकाबलों में हार मिली है. 10 अंकों के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर है. आज यदि आरसीबी अपना मुकाबला जीतती है तो वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ जाएगी. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फैफ डुप्लेसिस और विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फैफ डुप्लेसिस ने नौ मैचों में 466 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने नौ मुकाबलों में 364 रन बनाए हैं.
IPL 2023 DC Vs RCB Head to Head: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी
आरसीबी के गेंदबाजों ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 126 रन का बचाव करते हुए 18 रन से मुकाबला जीता था. आरसीबी की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे मोहम्मद सिराज ने नौ मुकाबलों में 15 विकेट लिए हैं. दोनों टीमों अभी तक 29 मुकाबलों में आमने-सामने आई है. इसमें 10 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है. वहीं, 18 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. आरसीबी यदि आज का मैच हारती है तो प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अपने आखिरी चार में से तीन मैच जीतने होंगे.
07:34 PM IST