चोट के बाद छोड़े तीन इवेंट्स, फाउल से की शुरुआत, नीरज चोपड़ा ने चौथे प्रयास में ऐसे जीता गोल्ड मेडल
Neeraj Chopra Gold Medal, Diamond League Lussane: ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. चोट के बाद वापसी कर रहे नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर दूर भाला फेंका.
Neeraj Chopra Gold Medal Lusane Diamond League: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में चल रही लुसाने डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीता है. नीरज चोपड़ा ने पांचवें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका है. नीरज को जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. गौरतलब है कि साल 2023 में नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में ये दूसरा गोल्ड मेडल है. वहीं, अभी तक वह कुल आठ गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
Neeraj Chopra Gold Medal Lusane Diamond League: पहला और चौथा थ्रो फाउल
नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो फेका लेकिन, पैर फाउल लाइन से बाहर था. ऐसे में इसे फाउल घोषित कर दिया गया. नीरज ने अगला थ्रो 83.51 मीटर दूर फेंका. नीरज ने तीसरा थ्रो 85.04 मीटर दूर फेंका. इससे उनके स्कोर में भी सुधार आया. नीरज का चौथा प्रयास एक बार फिर फाउल हुआ. इसके बाद दबाव काफी बढ़ गया था. ऐसे में पांचवे प्रयास में नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आया. उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंका. ये पांचों प्रयास में सबसे दूर था और इससे मेडल भी पक्का हो गया. छठे प्रयास में नीरज ने 84.15 मीटर दूर भाला फेंका.
Neeraj Chopra Gold Medal Lusane Diamond League: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लुसाने डायमंड लीग में चमकने के लिए @नीरज_चोपड़ा1 को बधाई. अपने असाधारण प्रदर्शन की बदौलत तालिका में शीर्ष पर रहे. उनकी प्रतिभा, समर्पण और उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास सराहनीय है.' इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी है. इसके अलावा अभिनव बिंद्रा ने भी नीरज को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी.
Congratulations to @Neeraj_chopra1 for shining at the Lausanne Diamond League. Thanks to his extraordinary performances, he has finished at the top of the table. His talent, dedication and relentless pursuit of excellence is commendable. pic.twitter.com/8EKIpKqr5U
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण तीन इवेंट- FBK गेम्स, पावो नूरमी गेम्स और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं बन पाए. नीरज चोपड़ा के बाद दूसरे नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.03 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता. वहीं, तीसरे नंबर पर रिपब्लिक के जैकुब वादलेज रहे. उन्होंने 86.13 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
04:40 PM IST