World Athletics Championship: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, 40 साल में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
Neeraj Chopra, World Athletics Championship: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज चोपड़ा सभी खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा ने इससे पहले पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
Neeraj Chopra, World Athletics Championship: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर जेवलिन थ्रो में इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को 40 साल के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने पुरूषों की जेवलिन थ्रो में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की है. नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के किशोर जेना इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहे. डी पी मनु 84 . 14 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे हैं. गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने फाइनल में प्रवेश कर पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है.
Neeraj Chopra, World Athletics Championship: पहला प्रयास फाउल, शीर्ष आठ में तीन भारतीय
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा. इसके बाद दूसरे में उन्होंने 86.32 मीटर, 84.64 मीटर , 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके. दूसरे नंबर पर रहे पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87 . 82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता. चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने 86 . 67 मीटर के साथ ब्रोंज मेडल जीता है. विश्व चैम्पियनशिप में यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा के नाम खेल के सारे खिताब हो गए हैं.
Neeraj Chopra, World Athletics Championship: अभिनव बिंद्रा के बाद बने दूसरे भारतीय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नीरज चोपड़ा के बाद अभिनव बिंद्र दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीता है. अभिनव बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 वर्ष की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था. इसके अलावा लॉन्ग जंप में अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स (2021), एशियाई खेल (2018), राष्ट्रमंडल खेल (2018) स्वर्ण के अलावा चार डायमंड लीग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैम्पियन ट्रॉफी जीती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Neeraj Chopra, World Athletics Championship: पांचवें स्थान पर रही रिले टीम
नीरज चोपड़ा ने पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में चोपड़ा को ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने हराया था. उस समय चोपड़ा ने 88.13 मीटर के साथ रजत पदक जीता था. नीरज चोपड़ा के अलावा भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में पांचवें स्थान पर रही . भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने फाइनल में दो मिनट 59 . 92 सेकंड का समय निकाला.
06:06 PM IST