India vs Sri Lanka T20 Head to Head: छोटे फॉर्मेट में कौन है किस पर भारी, जानिए दोनों टीमों के बीच हुए अबतक मुकाबलों का हाल
India vs Sri Lanka T20 Head to Head: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट में अबतक 26 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें से 17 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को 8 मैच में जीत का स्वाद मिला. वहीं, 1 मुकाबला टाई रह गया.
India vs Sri Lanka T20 Head to Head: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आज टीम इंडिया का मुकाबला एशियन चैंपियन श्रीलंका से होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला टी20 मैच सीरीज का पहला मैच है. 3 मैचों के सीरीज का पहला मैच आज यानी 3 जनवरी को शाम 7 बजे शुरू होगा. खास बात यह है कि टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे. इस बार जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है. हालांकि, बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उनकी कप्तानी में भारत ने 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 4 में से जीत दर्ज की, जबकि 1 मैच टाई रहा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भारत और श्रीलंका के बीच अबतक कितने मुकाबले हुए और कौन किस पर भारी है?
कौन है किस पर भारी?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट में अबतक 26 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें से 17 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को 8 मैच में जीत का स्वाद मिला. वहीं, 1 मुकाबला टाई रह गया. चुंकि मौजूदा सीरीज भारत में हो रहा, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भारत की धरती पर कैसा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. भारत में दोनों टीमों के बीच 14 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें भी भारत आगे रहा, क्योंकि टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंका को केवल 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई.
वानखेड़े स्टेडियम में किस टीम का चलता है जादू?
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में अब तक केवल एक टी20 मैच हुआ है. इसमें भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया था. टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है.
3 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज
TRENDING NOW
दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच होने हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज शाम 7 बजे शुरू होगा. दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को होगा. यह मैच पूणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि शनिवार यानी 7 जनवरी को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कहां देख पाएंगे लाइव मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाला 3 मैचों के टी20 सीरीज के सभी मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देखा जा सकता है.
02:18 PM IST