प्लेऑफ में पहुंचने को तरस रही KKR कैसे बनीं IPL चैपियन, गौतम गंभीर से आप भी सीख सकते हैं ये मैनेजमेंट फंडे
IPL 2024 KKR, Gautam Gambhir Management Tips: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकटों से हराकर तीसरी बार खिताब जीता है. केकेआर की इस जीत से आप टीम के मेंटर गौतम गंभीर से कई मैनेजमेंट फंडे सीख सकते हैं.
IPL 2024 KKR, Gautam Gambhir Management Tips: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया है. रविवार को चेन्नई में हुए मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 10.3 ओवर में आठ विकेटों से एक तरफा जीत हासिल की है. कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले 2021 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन, रनर अप रही थी. इसके बाद साल 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रही थी. इस साल केकेआर को दो बार ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने बतौर मेंटर टीम में वापसी की है. इसके बाद नीलामी से लेकर टीम के हर फैसले पर गौतम गंभीर की छाप मिली. केकेआर की इस जीत से आप टीम के मेंटर गौतम गंभीर से कई मैनेजमेंट फंडे सीख सकते हैं.
IPL 2024 KKR, Gautam Gambhir Management Tips: नीलामी में गौतम गंभीर के फैसलों की दिखी छाप
गौतम गंभीर साल 2023 तक लखनऊ सुपरजायंट्स से जुड़े थे. साल 2024 में उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हुई. सबसे पहले उनके फैसले की छाप नीलामी में दिखी जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. दरअसल केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और सुयश श्रीवास्तव की स्पिन तिकड़ी थी लेकिन, एक तेज गेंदबाज की कमी थी. इस खामी को पहचानकर मिचेल स्टार्क के रूप में भरपाई की.
IPL 2024 KKR, Gautam Gambhir Management Tips: खिलाड़ियों पर जताया भरोसा, रिस्क लेने से नहीं घबराए गंभीर
गौतम गंभीर ने इस सीजन कई रिस्क लिए. इसमें फिल साल्ट के साथ सुनील नरायाण से ओपनिंग कराने का फैसला शामिल है. ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और नरेन ने केकेआर को कई मैचों में तेज शुरुआत दी. नरेन ने 12 मैचों में 461 रन बनाए और आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ा. नरेन ने इसके अलावा गेंदबाजी में 15 विकट लिए. इसके अलावा गौतम गंभीर ने सातवें- आठवें नंबर पर रमनदीप सिंह पर भरोसा जताया और उन्हें बैक किया.पहले ही मैच में रमनदीप ने 17 गेंद में 35 रन बनाकर भरोसे पर खरे उतरे.
IPL 2024 KKR, Gautam Gambhir Management Fundas: खराब वक्त में भी मिचेल स्टार्क को टीम से मिला सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौतम गंभीर ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बुरे वक्त में भी सपोर्ट किया. मिचेल स्टार्क ने शुरुआती मैचों में काफी महंगे साबित हुए. लीग के 37 मैच होने के बाद स्टार्क ने 287 रन लुटाए. शुरुआती दो मैचों में बिना सफलता के स्टार्क ने 100 रन लुटा दिए थे. हालांकि, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट की तरफ से मिचेल स्टार्क को पूरा सपोर्ट मिला. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने स्टार्क को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह स्टार्क को निवेश की दृष्टिकोण से नहीं देखते हैं. मैसूर ने कहा कि स्टार्क के पास ऐसा कौशल है जिसकी सहयोगी स्टाफ को तलाश थी.
मिचेल स्टार्क ने अहम मैच यानी पहले क्वालिफायर और फाइनल मुकाबले में लय हासिल कर ली. पहले क्वालिफायर मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक ओपनिंग बैट्समैन ट्रेविस हेड को आउट कर और फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी. फाइनल में मिचेल स्टार्क मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड रहे.
03:36 PM IST