IPL Auction: विदेश में पहली बार होगा IPL ऑक्शन, जानिए वेन्यू, टाइमिंग्स और फ्रेंचाइजी पर्स समेत हर डीटेल्स
IPL 2024 Auctions Date, Time and Venue: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नीलामी की आधिकारिक घोषणा हो गई है. जानिए कब और कहां पर होगी आईपीएल नीलामी. किस फ्रेंचाइजी के पर्स में है कितनी राशि.
IPL 2024 Auctions Date, Time and Venue: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 2024 की नीलामी की आधिकारिक घोषणा हो गई है. पहली बार आईपीएल की नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी. आईपीएल 19 दिसंबर 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जानिए किसी फ्रेंचाइजी के पर्स में खिलाड़ियों को सैलेरी देने के लिए हैं कितनी राशि.
IPL 2024 Auctions Date, Time and Venue: 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी में होड़
आईपीएल 2024 में कुल 10 फ्रेंचाइजी 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में शामिल होगी. नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी बोली लगेगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के पास खिलाड़ियों को सैलेरी देने के लिए 31.4 करोड़ रुपए है. चेन्नई सुपरकिंग्स तीन विदेशी खिलाड़ी समेत छह प्लेयर्स को खरीद सकती है. दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 28.95 करोड़ रुपए है. डीसी चार खिलाड़ियों समेत 9 खिलाड़ी खरीद सकती है. गुजरात टाइटंस के पर्स में 23.15 करोड़ रुपए है. गुजरात टाइटंस दो विदेशी खिलाड़ी समेत कुल सात खिलाड़ी खरीद सकती है.
IPL 2024 Auctions Date, Time and Venue: KKR के पर्स में 32.7 करोड़ रुपए, LSG के पर्स में 13.15 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स 32.7 करोड़ रुपए से चार विदेशी खिलाड़ी समेत 12 खिलाड़ी खरीद सकती है. लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी 13.15 करोड़ रुपए में 2 विदेशी खिलाड़ी समेत कुल छह प्लेयर्स के लिए बोली लगा सकती है. मुंबई इंडियन्स के पर्स में 15.25 करोड़ रुपए है. मुंबई इंडियन्स तीन विदेशी खिलाड़ी समेत आठ खिलाड़ियों को खरीद सकती है. पंजाब किंग्स के पर्स में 29.1 करोड़ रुपए है. पंजाब किंग्स दो विदेशी खिलाड़ी आठ खिलाड़ी खरीद सकती है.
IPL 2024 Auctions Date, Time and Venue: RCB के पर्स में 23.25 करोड़ रुपए, सात खिलाड़ियों के लिए लगा सकती है बोली
TRENDING NOW
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पर्स में 23.25 करोड़ रुपए है. आरसीबी चार विदेशी खिलाड़ी समेत सात खिलाड़ियों को खरीद सकती है. राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 14.5 करोड़ रुपए है. राजस्थान रॉयल्स तीन खिलाड़ियों समेत आठ खिलाड़ी खरीद सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ रुपए है. तीन विदेशी खिलाड़ी समेत सनराइजर्स हैदराबाद छह प्लेयर्स खरीद सकते हैं.,
06:10 PM IST