IPL Auction 2023 Live Streaming: फ्री में देख सकेंगे ऑक्शन इवेंट, इस TV चैनल और App पर होगी लाइवस्ट्रीमिंग
IPL auction 2023 free live streaming: अगर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कोई भी ऐसा स्पोर्टिंग इवेंट है, जो मैदान से दूर होता है तो वो आईपीएल ऑक्शन ही है. कोच्चि में हो रहा यह इवेंट दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग कुछ प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल रहेगी.
IPL Auction 2023 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल के ऑक्शन की घड़ियां बस खत्म होने को हैं. अबसे कुछ ही देर में आईपीएल ऑक्शन शुरू होने वाला है. अगर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कोई भी ऐसा स्पोर्टिंग इवेंट है, जो मैदान से दूर होता है तो वो आईपीएल ऑक्शन ही है. आईपीएल के फैंस के लिए यह बड़ा इवेंट है. कोच्चि में हो रहा यह इवेंट दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग कुछ प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल रहेगी.
पिछले कुछ सालों से Hotstar इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होती रही है, लेकिन पिछले साल Viacom18-Reliance ने BCCI से आईपीएल के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीद लिए थे, तो अब ऑडियंस Jio Cinema App पर इसकी स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. Jio के सब्सक्राइबर्स के लिए Jio Cinema App बिल्कुल फ्री है तो वो इस प्लेटफॉर्म पर ऑक्शन की लाइवस्ट्रीमिंग फ्री में देख पाएंगे. हां, ऐप पर आपको स्ट्रीमिंग के बीच में ऐड्स भी देखने पड़ सकते हैं.
अगर टीवी पर ब्रॉडकॉस्टिंग की बात करें तो Star Network के पास इसका राइट है. टीवी पर यह Star Sports Network पर देख सकेंगे.
IPL 2023 Auction Live Streaming Details
- तारीख: 23 दिसंबर, 2022
- टाइम: 2:30 PM IST
- वेन्यू: कोच्चि, इंडिया
- Live: JioCinema
- Live Telecast: Star Sports
TRENDING NOW
जियो यूजर्स, जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइवस्ट्रीमिंग देख सकेंगे. टीवी पर IPL 2023 Auction Star Sports पर स्ट्रीम होगा.
आज हो रही नीलामी में कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारत के और 132 खिलाड़ी विदेशों के हैं. इनमें एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ी भी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है उनकी संख्या 119 है जबकि 282 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. मैक्सिमम 87 स्लॉट खाली हैं जिनमें 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:35 PM IST