IPL 2023: प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी GT, काम नहीं आई डी कॉक-मेयर्स की पारी
IPL 2023 LSG VS GT Match Highlights: आईपीएल की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इसी के साथ गुजरात का प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग तय हो गया है. जानिए मैच के हाइलाइट्स.
IPL 2023 LSG VS GT Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रनों से हरा दिया है. ये आईपीएल का पहला मुकाबला है, जिसमें दोनों टीमों के कप्तान सगे भाई हैं. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ऋद्धिमान सहा की तूफानी पारियों की मदद से दो विकेट खोकर 227 रन का स्कोर खड़ा किया. 228 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट खोकर केवल 171 रन ही बना सकी.
IPL 2023 LSG VS GT: गुजरात की पावरप्ले में तेज शुरुआत
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये फैसला गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों- ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने जल्द ही गलत साबित कर दिया. पावरप्ले में दोनों ने मिलकर बिना किसी नुकसान के 78 रन जोड़े. ऋद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. साहा का ये इस सीजन पहला अर्धशतक है. दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल भी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे थे. लखनऊ के सभी गेंदबाज पहले विकेट के लिए तरस गए.
IPL 2023 LSG Vs GT Highlights: आठ ओवर में गुजरात टाइटंस 100 रन के पार
शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने 8.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 10 ओवर खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना विकेट गवाएं 121 रन था. ऋद्धिमान साहा 74 रन (37 गेंद) और शुभमन गिल 43 रन (24 गेंद) पर बल्लेबाजी कर रहे थे. साहा के बाद शुभमन गिल ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस सीजन ये गिल का चौथा अर्धशतक है. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े. आवेश खान ने इस साझेदारी को तोड़कर टीम को पहला झटका दिया.
IPL 2023 LSG Vs GT Highlights: शतक से चूके शुभमन गिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साहा 43 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हो गए. साहा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. 15 गेंदों में 25 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने. हार्दिक पांड्या का कैच उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा. इसके बाद डेविड मिलर और गिल ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया. शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 94 रन की नाबाद पारी खेली और वह शतक से छह रन से चूक गए. डेविड मिलर ने 12 गेंदों में 21 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 227 रन बनाए.
IPL 2023 LSG Vs GT Highlights: लखनऊ की आक्रमक शुरुआत
228 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स को सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने आक्रमक शुरुआत दिलाई. पावर प्ले में दोनों ने मिलकर बिना विकेट खोए 72 रन जोड़े. एक वक्त लखनऊ तेजी से लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रही थी. 88 रन के स्कोर पर मोहित शर्मा ने इस साझेदारी को तोड़ा. मेयर्स 32 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए. 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 100 रन के पार था.
IPL 2023 LSG Vs GT Highlights: क्विंटन डी कॉक का तूफानी अर्धशतक
मेयर्स के आउट होने के बाद क्विंटन डी कॉक ने आक्रमक पारी जारी रखी और रन गति को बनाए रखा. 31 गेंद में डी कॉक ने अपनी 50 पूरी की. हालांकि, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. 11 गेंदों में 11 रन बनाकर मोहम्मद शमी को विकेट दे बैठे. इसके बाद मॉर्कस स्टोइनिस नौ गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्विंटन डि कॉक 41 गेंद में 70 रन बनाकर राशिद खान की गेंद में बोल्ड हो गए.निकोलस पूरन भी फेल रहे और छह गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए.
IPL 2023 LSG Vs GT Highlights: अच्छी शुरुआत के बावजूद हार
153 रन में लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. अच्छी शुरुआत के बावजूद लगातार विकेट गिरने का असर रन गति पर दिखा और मैच लखनऊ की मुट्ठी से बाहर जाता गया. आयुष बडोनी ने 11 गेंदों में 21 रन की पारी खेली लेकिन वह मोहित शर्मा को अपना विकेट दे बैठे. कप्तान क्रुणाल पांड्या पहले ही गेंद में बिना खाता खोले आउट हो गए. एक वक्त जीत की तरफ बढ़ रही लखनऊ सुपरजायंट्स 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने मैच 56 रनों से जीत लिया.
08:37 PM IST