IPL 2023: बारिश के कारण रद्द हुआ LSG बनाम CSK मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक प्वाइंट
IPL 2023 LSG Vs CSK Result: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 45वां मुकाबला बेनतीजा रहा है. बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है. दोनों टीम को एक-एक प्वाइंट मिल गए हैं.
IPL 2023 LSG Vs CSK Result: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का 45वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गए हैं. ये दूसरा मौका है जब बेंगलुरु से बाहर खेला गया आईपीएल का कोई मैच रद्द हो गया है. 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के बीच मैच रद्द हुआ था. लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
IPL 2023 LSG Vs CSK: लखनऊ की बेहद खराब शुरुआत
नियमित कप्तान के.एल.राहुल की गैर मौजूदगी में लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत खराब रही. इन फॉर्म बल्लेबाज काइल मेयर्स महज 14 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने. सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा को महीश तीक्ष्णा ने बोल्ड किया. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान क्रुणाल पांड्या पहले ही गेंद में शून्य रन बनाकर तीक्ष्णा का शिकार बने. पावरप्ले में लखनऊ के तीनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. टीम का स्कोर 27 रन था.
IPL 2023 LSG Vs CSK: सस्ते में आउट हुए मार्कस स्टोइनिस
कप्तान क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस इस मैच में कमाल नहीं दिखा सके. छह रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने स्टोइनिस को बोल्ड किया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कर्ण शर्मा भी सस्ते में आउट हो गए. 44 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी निभाई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 LSG Vs CSK: आयुष बडोनी का अर्धशतक
निकोलस पूरन को मथीशा पथिराना ने आउट किया. पूरन ने 31 गेंदों में केवल 20 रन की पारी खेली. हालांकि, दूसरे छोर पर आयुष बडोनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पूरन ने बाद आए कृष्णप्पा गौतम एक रन बनाकर पथिराना को अपना विकेट दे बैठे. 19.2 ओवर के बाद टीम का स्कोर सात विकेट पर 125 रन था. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. चेन्नई को 20 ओवर में 127 रन का निर्धारित लक्ष्य मिला लेकिन शाम छह बजकर 57 मिनट पर बारिश न रुकने के बाद अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला सुनाया.
09:07 PM IST