T20 विश्वकप फाइनल जीती टीम इंडिया तो होगी पैसों की बारिश, हारने पर भी होगी मालामाल, जानिए प्राइज मनी
Ind Vs SA T20 World Cup 2024 Final, Prize Money: टी20 विश्वकप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. टी20 विश्वकप फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को न सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी बल्कि पैसों की बारिश भी होगी. यही नहीं, रनर अप टीम भी मालामाल होगी.
Ind Vs SA T20 World Cup 2024 Final, Prize Money: देश के करोड़ों फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. शनिवार को भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से टकराएगी. हर क्रिकेट फैन प्रार्थना कर रहा है कि बारबडोस में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी. साथ ही 19 नवंबर को वनडे विश्वकप फाइनल में मिली हार के जख्मों पर मरहम भी लगाएगी. टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम को न सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी बल्कि पैसों की बारिश होगी. यही नहीं, रनर अप टीम भी मालामाल होगी.
Ind Vs SA T20 World Cup 2024 Final, Prize Money: विनर को मिलेंगे 20.36 करोड़ रुपए, रनर अप को मिलेंगे 10.63 करोड़ रुपए
आईसीसी ने टी20 विश्वकप शुरू होने से पहले प्राइज मनी की घोषणा की थी. आईसीसी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल लगभग 11.25 मिलियन डॉलर यानी 93 करोड़ 51 लाख रुपए पुरस्कार राशि का ऐलान किया था. इसमें विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20.36 करोड़ रुपए) मिलेंगे . रनर अप टीम को 1.28 मिलियन डॉलर (10.63 करोड़ रुपए) मिलेंगे. वहीं, दो सेमीफाइनलिस्ट अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 7,87,500 डॉलर (6.54 करोड़ रुपए) मिले हैं.
Ind Vs SA T20 World Cup 2024 Final, Prize Money: क्रिस गाफानी और रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे ग्राउंड अंपायर
न्यूजीलैंड के क्रिस गाफानी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. रिचर्ड केटलबरो टीवी अंपायर होंगे जबकि रॉड टकर चौथे अंपायर होंगे. रिची रिचर्डसन मैच रैफरी होंगे. केनसिंगटन ओवल बारबडोस पर 2010 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है. साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप फाइनल खेला गया था, इसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
Ind Vs SA T20 World Cup 2024 Final, Prize Money: टी20 विश्वकप 2024 में अजेय हैं दोनों टीमें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
टी20 विश्वकप में भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक अजेय रही है. ग्रुप स्टेज में भारत ने अपने तीन मैच जीते हैं और एक मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था. सुपर आठ में भारत ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया. सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को हराया. सुपर आठ में यूएसए, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया.सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया था.
01:14 PM IST