दो वर्ल्ड कप, तीन T20 वर्ल्ड कप,टीम इंडिया के पास हर साल ICC ट्रॉफी जीतने का मौका, जानिए 2031 तक शेड्यूल
T20 World Cup 2024, ICC Events Schedules: टीम इंडिया ने बारबडोस में टी20 विश्वकप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया के पास अगले सात साल तक हर साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. जानिए साल 2031 तक आईसीसी टूर्नामेंट्स का शेड्यूल.
T20 World Cup 2024, ICC Events Schedules: टीम इंडिया ने बारबडोस की धरती पर इतिहास रच दिया है. टी20 विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 विश्वकप अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया 2013 के बाद से ही आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल में हार रही थी. ऐसे में इस जीत ने इस सूखे का भी अंत कर दिया. टीम इंडिया के पास आने वाले सात साल में कई आईसीसी ट्रॉफी जीतने के कई मौके हैं. आईसीसी ने साल 2021 से साल 2031 तक आईसीसी टूर्नामेंट्स के शेड्यूल की घोषणा कर दी थी. भारतीय क्रिकेट टीम 2031 तक हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी.
T20 World Cup 2024, ICC Events Schedules: 2025 में पाकिस्तान में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 में भारत-श्रीलंका में होगा टी20 विश्वकप
आईसीसी के कैलेंडर के मुताबिक टी20 विश्वकप 2024 के बाद अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जो पाकिस्तान में फरवरी और मार्च में खेला जाएगा. वहीं, जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा. साल 2026 में टी20 विश्वकप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन होगी. टी20 विश्वकप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. साल 2027 में वनडे विश्वकप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा.
T20 World Cup 2024, ICC Events Schedules: 2028 इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में खेला जाएगा टी20 विश्वकप
साल 2027 में 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा. हालांकि, इसके वेन्यू की घोषणा नहीं की गई है. साल 2028 का टी20 विश्वकप इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में खेला जाएगा. अमेरिका में आयोजित होने वाले 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है. ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने का भी मौका है. साल 2029 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी भारत में खेली जाएगी.
T20 World Cup 2024, ICC Events Schedules: 2031 में भारत और बांग्लादेश में होगा वनडे विश्वकप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2030 में आईसीसी टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा. साल 2031 में वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से करेंगे. टीम इंडिया की आईसीसी ट्रॉफी की बात करें तो साल 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में पहली बार भारत ने विश्वकप जीता था. इसके बाद साल 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी विजेता घोषित किया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2007, वनडे विश्वकप 2011 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
03:11 PM IST