T20 World Cup: OTT पर 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा Ind Vs SA फाइनल लाइव,नहीं टूटा ODI विश्वकप फाइनल का रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024, Ind Vs SA Final Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 विश्वकप फाइनल मुकाबले को ओटीटी पर 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा. हालांकि, पिछले साल हुए वनडे विश्वकप फाइनल मैच का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है.
)
07:01 PM IST
T20 World Cup 2024, Ind Vs SA Final Live Streaming: टी20 विश्व कप फाइनल मैच को ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5.3 करोड़ लोगों ने देखा. हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में हुए एकदिवसीय विश्वकप फाइनल मैच के रिकॉर्ड दर्शकों से कम रहा. शनिवार रात हुए टी-20 विश्वकप फाइनल मैच को जीतकर भारत ने आईसीसी ट्रॉफी उठाने के 13 साल के इंतजार को खत्म किया है.
T20 World Cup 2024, Ind Vs SA Final Live Streaming: 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच
भारत-दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को शनिवार को डिज्नी+हॉटस्टार ओटीटी मंच पर लगभग 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा. पिछले साल 20 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवरों के प्रारूप के फाइनल मैच को देखने वालों की अधिकतम संख्या 5.9 करोड़ थी. हालांकि मेजबान देश भारत हार गया था. उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, यह 5.9 करोड़ अभी भी किसी भी क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सर्वोच्च दर्शक संख्या का रिकॉर्ड है.
T20 World Cup 2024, Ind Vs SA Final Live Streaming: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 विश्वकप
टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को खेले गए नॉकआउट मैच में अधिकतम दर्शक संख्या 3.9 करोड़ रही थी. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के पास ‘लीनियर’ और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों के लिए विशेष प्रसारण और मीडिया अधिकार हैं. शनिवार के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी स्टार द्वारा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी किया गया. हालांकि, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा इस मैच की टीआरपी एक हफ्ते बाद ही जारी की जाएगी.
T20 World Cup 2024, Ind Vs SA Final Live Streaming: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने की थी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा
TRENDING NOW
)
Income Tax विभाग का बड़ा एक्शन, कई CA के ठिकानों पर छापे, AI की ली मदद, जानिए ये लोग कर रहे थे क्या फर्जीवाड़ा
)
ये खेती नहीं बल्कि 'नोट छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और फिर सालों का प्रॉफिट पक्का! सरकार भी करेगी आपकी मदद
)
18% की तेजी के बाद F&O बैन में पहुंचा शेयर, ऊपर से ब्रोकरेज ने 35% बढ़ा दिया अपना टारगेट- आपके रडार पर है?
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
Income Tax भी नहीं काट पाएगा टैक्स, CA बोलेगा- 'गजब का दिमाग लगाया'! बस Salary में शामिल करा लें ये 7 अलाउंस
)
मौका मिलते ही ले लेना ये वाले Loan, खर्चा नहीं आपकी दौलत बढ़ाएंगे, किस्मत ने साथ दिया तो बन जाएंगे करोड़पति!
)
अफ्रीका से आई इस अपडेट के बाद फोकस में रहेगा ये Navratna PSU Stock, लिथियम की खोज में रूस बना पार्टनर
)
ध्यान किधर है? 52 वीक ब्रेकआउट वाले 6 स्टॉक्स इधर हैं... कल बाजार में ये लगा सकते हैं प्रॉफिट का सिक्सर
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टी20 विश्वकप के मैचों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा की थी. फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एक वक्त मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को विराट कोहली और अक्षर पटेल ने मुश्किल से निकाला. भारत ने पहली पारी में विराट कोहली की 76 रनों की मदद से 176 रन बनाएं. जवाब में एक वक्त जीत की दहलीज पर खड़ी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए.
07:01 PM IST