Ind vs SA T20 World Cup 2024 Final: बारिश में धुलेगा फाइनल, पिच से किसे मिलेगी मदद? जानिए मौसम और पिच रिपोर्ट
Ind Vs SA T20 World Cup Final: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शनिवार को जब टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने पिछले 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी. जानिए हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल.
Ind Vs SA T20 World Cup Final: 26 दिन, 54 मैच के बाद आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 अपने अंतिम पड़ाव यानी फाइनल में पहुंच गया है. शनिवार 29 जून को केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस के मैदान पर क्रिकेट जगत को नया टी20 विश्व विजेता मिल जाएगा. फाइनल महामुकाबले में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना होगा. रोहित शर्मा के अगुवाई वाली टीम इंडिया 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वहीं, एडन मार्क्ररम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. ऐसे में वह चोकर्स का टैग हटाना चाहेगी. दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों की करारी शिकस्त दी है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट से अफगानिस्तान को हराया है.
India Vs South Africa T20I World Cup Final Match, Head to Head: भारत का पलड़ा भारी, सेमीफाइनल में पटखनी दे चुकी हैं टीम इंडिया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 14 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं. टी20 विश्वकप में दोनों टीमों ने छह मुकाबले खेले हैं. इसमें भारत को चार और साउथ अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है. साल 2014 टी20 विश्वकप में भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा. टीम इंडिया इस मैच में पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में एक लाख दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की निराशा को पीछे छोड़ने के लिए बेकरार है.
India Vs South Africa T20I World Cup Final Match, Barbados Weather Update: बारिश से धुल सकता है मैच, आईसीसी ने रखा रिजर्व डे
Accuweather के मुताबिक शनिवार को बारबडोस में 31 डिग्री तापमान रहेगा. बारिश की 46 फीसदी संभावना है और 99 फीसदी आसमान बादल से ढका होगा. हालांकि, आईसीसी ने फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा है. साउथ अफ्रीका को क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी से रनों की उम्मीद होगी, खासकर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज से जो लय में होने पर विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं. इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल हेनरिच क्लासेन को भी रनों की जरूरत है और इसके लिए उन्हें बीच के ओवरों में स्पिन के खतरे से निपटना होगा. कप्तान एडेन मार्क्ररम सुपर आठ में बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन फाइनल में टीम के लिए सब कुछ झोंकने को तैयार होंगे.
India Vs South Africa T20I World Cup Final Match, Barbados Pitch Report: गेंदबाजों को मदद देती है बारबडोस की पिच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंसिंग्टन ओवल मैदन की पिच पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है.वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिलती है. भारत की टीम का संयोजन कैरेबियाई देशों की पिचों के मुताबिक है. गेंदबाजी विभाग में भारत को चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाजी विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. स्पिन डिपार्टमेंट में तबरेज शम्सी और केशव महाराज प्रभावी रहे हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाज उनसे निपटने का तरीका जानते हैं. दक्षिण अफ्रीका को फाइनल से पहले एक अतिरिक्त दिन मिला है और वे शुक्रवार को अभ्यास करेंगे.
Ind Vs SA T20I World Cup Final Match: India Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
Ind Vs SA T20I World Cup Final Match: South Africa Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्क्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
07:15 PM IST