40 साल बाद भारत करने जा रहा है IOC सत्र की मेजबानी, पीएम मोदी 14 अक्टूबर को मुंबई में करेंगे सत्र का उद्घाटन
आईओसी सत्र साल 1894 से आयोजित किया जा रहा है, लेकिन बीते 40 सालों में भारत दूसरी बार इस सत्र की मेजबानी करेगा. इससे पहले साल 1983 में नई दिल्ली ने पहली बार आईओसी सत्र की मेजबानी की थी.
40 साल बाद भारत करने जा रहा है IOC सत्र की मेजबानी, पीएम मोदी 14 अक्टूबर को मुंबई में करेंगे सत्र का उद्घाटन
40 साल बाद भारत करने जा रहा है IOC सत्र की मेजबानी, पीएम मोदी 14 अक्टूबर को मुंबई में करेंगे सत्र का उद्घाटन
International Olympic Committee: पीएम नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. इस साल 141वां IOC सेशन 15 से 17 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा. हर साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की खेल की दुनिया में अलग ही पहचान है. इस सत्र के दौरान आईओसी के सदस्य ओलंपिक से जुड़ी चर्चा के लिए इकट्ठे होते हैं और सत्र के दौरान कई मुद्दों पर निर्णय लेते हैं.
साल 1983 में भारत में आयोजित हुआ था आईओसी सेशन
आईओसी सत्र साल 1894 से आयोजित किया जा रहा है, लेकिन बीते 40 सालों में भारत दूसरी बार इस सत्र की मेजबानी करेगा. इससे पहले साल 1983 में नई दिल्ली ने पहली बार आईओसी सत्र की मेजबानी की थी. हांगझोऊ में आयोजित हुए एशियन गेम्स में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद, भारत के खेल दिग्गजों का आईओसी सत्र को लेकर उत्साहित होना लाज़मी है.
खेलजगत की ये हस्तियां होंगी शामिल
इस आईओसी सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख और आईओसी के अन्य सदस्यों के साथ-साथ भारतीय खेल जगत की प्रमुख हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ सहित तमाम खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. भारत में आयोजित होने वाला आईओसी का 141वां सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेलों में उत्कृष्टता का उत्सव मनाने और मैत्री, सम्मान और ओलंपिक के आदर्शों को आगे बढ़ाने के प्रति देश के समर्पण का प्रतीक है. ये सत्र खेलों से जुड़े तमाम हितधारकों के बीच बातचीत और ज्ञान साझा करने का मौका देगा.
ओलंपिक से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे
TRENDING NOW
आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य और भारत के प्रमुख निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का कहना है कि आईओसी सत्र भारत के युवाओं को ओलंपिक मूवमेंट को काफी नज़दीक से समझने में मदद कर सकता है.ओलंपिक मूवमेंट वास्तव में भारत के युवाओं को न सिर्फ चैंपियन बनाने के लिए प्रेरित कर सकता है, बल्कि युवा समाज को एक नई दिशा देने में भी सकारात्मक भूमिका निभा सकता है. मुंबई में आईओसी सत्र के दौरान ओलंपिक से जुड़े कई अहम फ़ैसले लिए जाएंगे जिसमें भविष्य के ओलंपिक खेलों से संबंधित निर्णय, खेलों को शामिल करना और बाहर करना शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 AM IST