IND vs PAK Asia Cup 2022: विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
INDIA vs PAKISTAN Asia Cup 2022: एशिया कप के दूसरे मैच में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे टॉस होने के बाद 7.30 बजे शुरू होगा.
IND vs PAK Asia Cup 2022: विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (BCCI)
IND vs PAK Asia Cup 2022: विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (BCCI)
INDIA vs PAKISTAN Asia Cup 2022: एशिया कप के दूसरे मैच में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे टॉस होने के बाद 7.30 बजे शुरू होगा. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज होने वाले इस मैच को जीतने के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी. हालांकि, टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए आखिरी मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया था.
टी20 क्रिकेट में 9 बार आमने-सामने हो चुके हैं भारत और पाकिस्तान
टी20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 9 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जहां टीम इंडिया ने 7 तो पाकिस्तान ने सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज की. लेकिन दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो अभी ये कहना मुश्किल होगा कि आज दुबई में कौन-सी टीम बाजी मारेगी. पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया को न सिर्फ बेहतर प्रदर्शन करना होगा बल्कि एक दमदार योजना बनाकर भी क्रिकेट खेलना होगा. टीम सेलेक्शन से लेकर बैटिंग ऑर्डर और बॉलिंग अटैक को मजबूत रणनीति बनानी होगी.
विराट कोहली पर होंगी पूरी दुनिया की नजरें
बीते कुछ मैचों में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में नियमितता की काफी कमी देखने को मिली. लिहाजा, पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मैच के लिए प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना होगा, जो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बीते लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद पूरी दुनिया की निगाहें विराट कोहली के खेल पर होंगी. फैंस को विराट के बल्ले से काफी उम्मीदें हैं.
एशिया कप 2022 के लिए किस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. इनके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाई में रखा गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए कुछ खिलाड़ियों की जगह तो बिल्कुल पक्की मानी जा रही है जिनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं. इनके अलावा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और आवेश खान में से भी बाकी खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
संभावित प्लेइंग 11
1. रोहित शर्मा
2. केएल राहुल
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. रिषभ पंत
6. हार्दिक पांड्या
7. रविंद्र जडेजा
8. भुवनेश्वर कुमार
9. युजवेंद्र चहल
10. अर्शदीप सिंह
11. आवेश खान/रविचंद्रन अश्विन
04:35 PM IST