Ind Vs Eng World Cup 2023: इन रूट्स पर ई रिक्शा, OLA- UBER बैन, भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर जरूर चेक करें ट्रैफिक एडवाइजरी
ICC World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड का महामुकाबला 29 अक्टूबर (रविवार) को होने वाला है. मैच से पहले पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. घर से निकलने से पहले एक बार पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.
Ind Vs Eng World Cup 2023: इन रूट्स पर ई रिक्शा, OLA- UBER बैन, भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर जरूर चेक करें ट्रैफिक एडवाइजरी
Ind Vs Eng World Cup 2023: इन रूट्स पर ई रिक्शा, OLA- UBER बैन, भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर जरूर चेक करें ट्रैफिक एडवाइजरी
ICC World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड का महामुकाबला 29 अक्टूबर (रविवार) को होने वाला है. मैच से पहले पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. घर से निकलने से पहले एक बार पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. ताकि आपकी यात्रा में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुविधा के लिए रोड मैप भी जारी किया है.
ये है ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर बताया कि रूट डायवर्जन, पार्किंग और ट्रैफिक में काफी बदलाव किया गया है. शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज समेत अन्य बसें और कॉमर्शियल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. लोगों की सुविधा के लिए मैच के दौरान सभी सिटी बसों पर बैन नहीं लगाया गया है.
🚦Traffic Alert🚦
— LUCKNOW TRAFFIC POLICE (@lucknowtraffic) October 28, 2023
लखनऊ-@dcptrafficlko दिनांक-29.10.23 को इकाना स्टेंडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम इग्लैण्ड मैच से पूर्व दर्शकगण हेतु आवागमन मार्ग, पार्किंग एवं सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था की गई है, कृपया दिशा निर्देशों का पालन करते हुए क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने का कष्ट करें। pic.twitter.com/mnCafb31Z0
रोडवेज बसें प्राइवेट बसों को लेकर एडवाइजरी जारी
- शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज और अन्य सभी बसें और व्यावसायिक वाहन पर प्रतिबंधित रहेगा.
- निजी वाहनों और किराए की टैक्सी / कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी.
- सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से और अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से डायवर्ट होंगे.
- सभी प्राइवेट बस को नियम का पालन करना होगा.
सिटी बस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
- मैच के दौरान लगभग 50 सिटी बसें चलेगी, जो शहीद पथ पर हुसडिया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेगी और सड़क के दायीं ओर चलेगी.
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमती नगर की तरफ जायेंगे.
- पीएचक्यू से रॉन्ग साइड होकर अहिमामऊ की तरफ वापस नहीं जाएंगे.
- इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड पर सवारी न उतारेगें न बैठायेगे.
- यह वाहन लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऑटो / ई-रिक्शा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
- ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित है.
- ई-रिक्शा सर्विस रोड़ पर भी मैच के दिन प्रतिबंधित रहेगा.
- इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे.
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112. मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमती नगर की तरफ जायेगें.
- इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे.
- किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठेंगे.
ओला / उबर और अन्य किराये के वाहन के लिए एडवाइजरी
- यह सिटी बस की तरह हुसडिया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगें ओर न ही सवारी उतारेगें.
- एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेगें.
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेगें.
निजी वाहन के लिए एडवायजरी
जिन वाहन मालिकों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.
- पहले 1000 वाहन स्वामियों को अपने वाहन को पलासियो मॉल में पार्किंग दी जायेगा. उसके पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग होगी.
- समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियो मॉल के पीछे पार्क करेगें.
- हुसडिया अण्डरपास से मलेसेमऊ अण्डरपास, मलेसेमऊ से एसएसबी अण्डर पास, शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा और एक सर्किल के रूप में वाहन चलेंगे.
- पलासियो अण्डरपास मैच प्रारम्भ होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा, जिससे पीएचक्यू की तरफ जा सकेंगे परन्तु वापसी नहीं होगी.
- अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग होगा.
- वीवीआईपी / वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेगें.
- स्टेडियम के पास किसी भी हालत में वाहन पार्क न किया जाये.
- सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट एवं अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी.
- पार्किंग क्षेत्र में ही स्थापित रहेंगे. मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैंड में प्रवेश करेंगे.
टिकट(हार्ड कॉपी) लेकर आये
- मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा. अतः पूर्व से ही टिकट(हार्ड कॉपी) लेकर आये.
- ऑनलाइन बुकिंग अगर करवाई है तो टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आये हार्ड कॉपी न होने प्रवेश नहीं मिलेगा.
- मैच शुरु होने के 03 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा.
- रात्रि 08.30 बजे तक अंतिम प्रवेश दिया जायेगा, उसके बाद किसी को अंदर जाने के अनुमति नहीं होगी.
- अगर मैच छोड़कर बाहर जाते हैं तो फिर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थायी पिक एण्ड ड्रॉप स्टैण्ड होगा, जहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे.
- कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड वा टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेगा.
- पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी और अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा.
- सिक्का, इयरफोन, ज्वलंतशील पदार्थ आदि आईसीसी बीसीसीआई के निर्देशानुसार पूर्णतः प्रतिबंधित है.
- स्टेडियम के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिए ही स्टेडियम की तरफ जाये अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
09:21 PM IST