IND vs BAN 2nd Test Full Report: श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने बचाई भारत की लाज, लंबे संघर्ष के बाद हारा बांग्लादेश
India vs Bangladesh 2nd Test Full Report: श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने कठिन हालातों में धैर्य और प्रतिबद्धता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए 8वें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.
IND vs BAN 2nd Test Full Report: श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने बचाई भारत की लाज, लंबे संघर्ष के बाद हारा बांग्लादेश (BCCI)
IND vs BAN 2nd Test Full Report: श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने बचाई भारत की लाज, लंबे संघर्ष के बाद हारा बांग्लादेश (BCCI)
India vs Bangladesh 2nd Test Full Report: श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने कठिन हालातों में धैर्य और प्रतिबद्धता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए 8वें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुबह 4 विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए, जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 74 रन हो गया.
अय्यर (46 गेंदो पर नाबाद 29) और अश्विन (66 गेंदों पर नाबाद 42) ने यहीं से जिम्मेदारी संभालकर 105 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की और बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन कर भारत को चौथे दिन लंच से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (63 रन देकर 5 विकेट) ने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ.
भारत ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपना पोजिशन भी मजबूत कर लिया. भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था. टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज और आखिरी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
चौथे दिन का खेल शुरू होते ही हावी हो गए बांग्लादेश के गेंदबाज
TRENDING NOW
रविवार को खेल शुरू होने के तुरंत बाद ही बांग्लादेश के स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो गए. भारत ने दिन के दूसरे ओवर में ही जयदेव उनादकट (13 रन) का विकेट गंवा दिया था. उनादकट ने मिराज पर छक्का जड़ा लेकिन शाकिब अल हसन ने उन्हें तुरंत ही LBW आउट कर दिया. उनादकट ने DRS की मदद ली लेकिन उन्होंने ऐसा करके एक ‘रिव्यू’ ही बर्बाद किया.
ऋषभ पंत ने जवाबी हमला करने की रणनीति अपनाई ताकि गेंदबाजों पर दबाव बनाए जा सके. पहली पारी में 93 रन बनाने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मिराज ने जल्द ही LBW आउट कर दिया. पंत केवल 9 रन बना पाए. मिराज ने अक्षर पटेल (34 रन) के रूप में अपना 5वां विकेट लिया. उनकी सीधी गेंद पटेल के पैड से लगकर विकेटों में समा गई जिससे भारत का स्कोर 7 विकेट पर 74 रन हो गया.
टीम इंडिया पर मंडराने लगा हार का संकट
ऐसे में भारत पर बांग्लादेश के हाथों टेस्ट क्रिकेट में पहली हार का खतरा मंडराने लगा लेकिन अश्विन और अय्यर ने मजबूत इरादों के साथ बल्लेबाजी की. इन दोनों ने पहले विकेट बचाए रखने को प्राथमिकता दी. अय्यर ने 41वें ओवर में शाकिब पर लगातार दो चौके जड़कर स्कोरबोर्ड को गति प्रदान की.
श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने बचाई भारत की लाज
अय्यर ने मिराज के अगले ओवर में कवर एरिया में खूबसूरत चौका जमाया. बांग्लादेश ने साझेदारी तोड़ने के लिए तेज गेंदबाजों को भी बुलाया लेकिन उसकी रणनीति भी नहीं चली. अश्विन को 1 रन के निजी स्कोर पर मोमिनुल हक ने जीवनदान दिया था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. अश्विन ने खालिद अहमद पर 2 चौके लगाकर भारत के लिए लक्ष्य 26 रन कर दिया था.
मिराज को दूसरे छोर से गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया लेकिन अश्विन ने उन पर पहले छक्का और फिर लगातार 2 चौके जमाकर भारत को जीत दिलाई. इस जीत के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले अपने खेल में सुधार करना होगा. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है. पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को इस मैच से बाहर रखना भी चर्चा का विषय रहा.
भाषा इनपुट्स के साथ
12:54 PM IST