Ind Vs Aus T20 World Cup: बारिश करेगी ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब? जानिए मौसम और पिच का हाल
India Vs Australia T20I World Cup Super 8 Match: अफगानिस्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद पूल ए रोमांचक हो गया है. सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच किसी क्वार्टरफाइनल से कम नहीं है. जानिए कैसे रहेगा सोमवार को सेंट लूसिया का मौसम और पिच रिपोर्ट.
India Vs Australia T20I World Cup Super 8 Match, Head to Head, Pitch Report: टी20 विश्वकप सुपर आठ अब रोमांचक मोड़ में आ गया है. रविवार को पूल ए में अफगानिस्तान ने बड़ा उल्टफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच भारत से सेंट लूसिया मैदान पर होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच करो या मरो है. दूसरी तरफ बांग्लादेश को 50 रनों से हराने के बाद भारत सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ा है. टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो न सिर्फ भारत पूल ए में टॉप पर रहेगी बल्कि ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्वकप का सफर खत्म हो जाएगा.
India Vs Australia T20I World Cup Super 8 Match, Head to Head: टी20 विश्वकप में भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इसमें 19 मैच ऑस्ट्रेलिया और 11 मैच भारत ने जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. टी20 विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं. इसमें तीन भारत ने और दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. साल 2007 टी20 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. ऐसे में भारत के पास न सिर्फ इतिहास दोहराने का बल्कि विश्वकप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी मौका है.
India Vs Australia T20I World Cup Super 8 Match, St Lucia Weather Report: सेंट लूसिया में बारिश बन सकती है विलेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का मैच ग्रॉस आईलेट्स सेंट लूसिया में खेला जाएगा. मैच सोमवार को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. Accuweather के मुताबिक सोमवार को सेंट लुसिया का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में 94 फीसदी तक बादल छाए रहेंगे. बारिश की 55 फीसदी संभावना है और दोपहर को 77 फीसदी तक नमी रहेगी. बारिश के कारण ये मैच धुलता है तो टीम इंडिया पांच अंकों के साथ सेमीफाइनल पहुंच जाएगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तीन अंक होंगे. ऐसे में उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच पर निर्भर रहना होगा. अफगानिस्तान यदि बांग्लादेश को हराता है तो चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
India Vs Australia T20I World Cup Super 8 Match, St Lucia Pitch Report: बल्लेबाजों का सेंट लूसिया में होता है बोलबाला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंट लूसिया की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं. वेस्टइंडीज ने इसी मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं, इस मैदान में दूसरी पारी में 197 रन का स्कोर चेज हो चुका है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में रनों की बारिश हो सकती है.
Ind Vs AUS T20I World Cup Super 8 Match: India Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Ind Vs AUS T20I World Cup Super 8 Match: Australia Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा.
01:23 PM IST