IND vs AUS 4th Test: कब और कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट मैच, यहां जानें डीटेल्स
India vs Australia 4th Test: इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया.
IND vs AUS 4th Test: कब और कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट मैच, यहां जानें डीटेल्स (BCCI)
IND vs AUS 4th Test: कब और कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट मैच, यहां जानें डीटेल्स (BCCI)
India vs Australia 4th Test: इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ढेर हो गई. हालांकि, आईसीसी ने इंदौर की पिच को खराब करार देते हुए 3 डिमैरिट पॉइंट्स भी दिए हैं. बीसीसीआई के पास इस फैसले के लिए खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का समय है. बताते चलें कि इंदौर टेस्ट में हार के बावजूद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बाकी मैचों की तरह अहमदाबाद टेस्ट मैच भी भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 9.00 बजे होगा. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है जबकि टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी
टीम इंडिया अगर अहमदाबाद में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो रोहित शर्मा की टीम भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. लिहाजा, टीम इंडिया 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में सिर्फ सीरीज जीतने के लिए नहीं बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, सूर्य कुमार यादव और उमेश यादव.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलेंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.
09:27 PM IST