World Cup 2023 Final Tickets: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल देखने का आखिरी मौका, शुरू हुई टिकटों की बुकिंग, जानिए कीमत और डीटेल्स
World Cup 2023 Final Ticket Booking: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. क्रिकेट फैंस के पास नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में फाइनल मैच देखने का आखिरी मौका है. जानिए कहां से बुक करें फाइनल के टिकट्स.
World Cup 2023 Final Ticket Booking: विश्वकप 2023 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. ग्रुप स्टेज की टॉप चार टीमें- भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी. इनमें से टॉप दो टीमों के बीच विश्व विजेता बनने के लिए फाइनल मुकाबला होगा. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने फाइनल मुकाबले के टिकट्स लाइव कर दिए हैं. ऐसे में फैंस के पास क्रिकेट के महाकुंभ का महामुकाबला देखने का आखिरी मौका है.
World Cup 2023 Final Ticket Booking: बीसीसीआई ने किया ट्वीट, इस वेबसाइट से कर सकते हैं बुक
बीसीसीआई ने X में पोस्ट कर लिखा, 'विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़े फाइनल मुकाबले को देखने का आखिरी मुकाबला आप इंतजार कर रहा है. आज रात आठ बजे से टिकट लाइव हो गए हैं. https://tickets.cricketworldcup.com/explore/c/icc-cricket-world-cup पर अपने टिकट्स बुक कर इतिहास को बनते देख सकते हैं. '
The countdown has begun for the #CWC23 summit clash 🏟️
— BCCI (@BCCI) November 13, 2023
One final opportunity awaits for you to witness the ultimate Final at the iconic Narendra Modi Stadium! 🙌
Tickets go LIVE today at 8:00 PM IST ⏰
Get your tickets here to watch history in the making… pic.twitter.com/iGVu8PebdS
World Cup 2023 Final Ticket Booking: एक व्यक्ति खरीद सकता है चार टिकट्स, इतनी है टिकटों की कीमत
विश्वकप 2023 के फाइनल के टिकटों की कीमत 10 हजार रुपए से शुरू होगी. वहीं, एक व्यक्ति एक बार में केवल चार टिकट्स ही बुक कर सकता है. टिकटों की मांग यदि बहुत ज्यादा होती है तो आपको कतार में लगना होगा. भारतीयों को ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद घर पर टिकट्स डिलीवर कर दिए जाएंगे. इसके लिए आपको अपना सही एड्रेस देना होगा. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता है. इस मैदान में खेला गया भारत बनाम पाक का महामुकाबला हाउसफुल रहा था.
World Cup 2023 Final Ticket Booking: इन टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर 2023 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में नौ मुकाबले में भारत ने सभी मैच जीते हैं. भारत के 18 प्वाइंट्स थे और वह अंक तालिका में पहले नंबर पर थी. साउथ अफ्रीका नौ मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी. ऑस्ट्रेलिया भी 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर और न्यूजीलैंड 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी.
10:30 PM IST