चोट की वजह से हार्दिक पंड्या ICC विश्व कप 2023 से बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है. टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे.
टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जाएगा.
टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एंकल की चोट ठीक नहीं हो पाई है, जिसके कारण ICC विश्व कप 2023 के शेष मैच नहीं खेल पाएंगे. 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं एंकल में चोट लग गई थी.
पांड्या की जगह इस गेंदबाज की मिली
ICC ने शनिवार को कहा कि भारत की टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे, टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इस अनुभवहीन तेज गेंदबाज को पैराशूट के साथ प्लेइंग ग्रुप में शामिल किया गया है. कृष्णा रविवार को साथी टूर्नामेंट तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं.
ऐसा रहा पिछला रिकॉर्ड
कृष्णा के नाम पर भारत के लिए सिर्फ 19 सफेद गेंदें हैं और उन्हें आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा गया था जब उन्होंने विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ ओवरों में 1/45 लेकर डेविड वार्नर का बेशकीमती विकेट लिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच
टीम इंडिया ने गुरुवार को श्रीलंका को 302 रनों से हराकर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. वे टूर्नामेंट में अब तक की इकलौती सभी मैच जीतने वाली टीम हैं और रविवार को अपने आठवें लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगी.
पांड्या की चोट से हुए बदलाव
पंड्या की एंकल चोट की भरपाई के लिए टीम को अंतिम एकादश में दो बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उनकी अनुपस्थिति में, प्रबंधन पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहा है और उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोहम्मद शमी के ज़बरदस्त फॉर्म में होने के कारण, प्रबंधन को गेंदबाज़ पंड्या की कमी नहीं खली, लेकिन टीम के संतुलन के लिए यह महत्वपूर्ण था.
हार्दिक पंड्या का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ उस समय इंजर्ड हो गए, जब वो अपना पहला ओवर फेंक रहे थे. बाएं टखने में चोट लगने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे. इस कारण वो अपना पहला ओवर भी कंपलीट नहीं कर पाए थे. हार्दिक पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट लिए. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे.
बता दें कि भारत को सेमीफाइनल से पहले अभी दो मैच खेलने हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को मैच होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:07 AM IST