Hardik Pandya Fitness: टीम इंडिया को बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, जानिए कितनी गंभीर है चोट
Hardik Pandya Fitness, World Cup 2023: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण अगला मैच नहीं खेलेंगे.
Hardik Pandya Fitness, World Cup 2023: विश्वकप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण धर्मशाला में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है. भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलना है. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अपनी ही गेंद पर चौका रोकने के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया था, जिसके बाद विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया था.
Hardik Pandya Fitness, World Cup 2023: फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट, सीधे जाएंगे लखनऊ
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग के दौरान बायें टखने में चोट लगी है. उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर उन नजर रखे हुए हैं. वह धर्मशाला नहीं जायेंगे और अब सीधे लखनऊ जायेंगे जहां टीम को इंग्लैंड से खेलना है.’ पीटीआई के मुताबिक रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जा रहे हैं. बृहस्पतिवार को लगी चोटके बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया था.
Hardik Pandya Fitness, World Cup 2023: फॉलो थ्रू में रोक रहे थे गेंद, बाईं एड़ी में आई चोट
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार नौवां ओवर डालने आए थे. इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर वह चोटिल हो गए. लिटन दास के स्ट्रेट ड्राइव को फॉलो थ्रू में गेंद रोकने के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. उनकी बाईं एड़ी में तकलीफ आई. फिजियो मैदान पर आए और उनकी मरहम पट्टी की गई. कुछ देर बाद हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर चले गए. उनके बदले विराट कोहली ने तीन गेंद फेंकी. विराट कोहली ने 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन दिए. इससे पहले बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज पहली दो गेंदों में दो चौके लगा चुके थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
न्यूजीलैंड और भारत का मैच 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अभी तक इस विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारी है. कप्तान केन विलियम्सन पहले घुटने की चोट और इसके बाद अंगूठे में लगी चोट के कारण विश्वकप के मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं.
02:02 PM IST