FIFA World Cup 2022 Semi Final: फ्रांस को हरा इतिहास बनाना चाहेगा मोरक्को, जीतने वाली टीम का फाइलन में अर्जेंटीना से होगा मुकाबला
France vs Moracco: फ्रांस और मोरक्को के बीच अबतक 5 मुकाबले हुए हैं. इसमें फ्रांस ने 3 बार जीत दर्ज की है. जबकि मोरक्को अभी तक पहली जीत की तलाश में है. दोनों के बीच हुए अबतक के 5 मुकाबलों में 2 मैच ड्रॉ रहा है.
France vs Moracco Semi Final Match: कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइलन आज देर रात खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन फ्रांस का मुकाबला मोरक्को से होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम की भिड़ंत फाइनल में मेसी की अर्जेंटीना से होगा. कल अर्जेंटीना ने एकतरफा मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइलन में जगह पक्की की. 2018 में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप में फ्रांस ने क्रोएशिया हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. फ्रांस और मोरक्को के बीच दूसरा सेमीफाइनल (2nd Semi Final Match timing) भारतीय समयानुसार रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला अल बत स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की सीट पक्की की थी. वहीं मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है, जो फुटबॉल वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची है. क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने पुर्तगाल को हराया था.
France vs Moracco Head to head
फ्रांस और मोरक्को के बीच अबतक 5 मुकाबले हुए हैं. इसमें फ्रांस ने 3 बार जीत दर्ज की है. जबकि मोरक्को अभी तक पहली जीत की तलाश में है. दोनों के बीच हुए अबतक के 5 मुकाबलों में 2 मैच ड्रॉ रहा है. हालांकि, फ्रांस किसी भी तरह से मोरक्को को हल्के में नही लेना चाहेगा. क्योंकि इस टूर्नामेंट में कई उलटफेर देखने को मिला है.
This, to finalise Sunday's showpiece match! 🇫🇷🇲🇦 #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 14, 2022
सेमीफाइनल तक फ्रांस का सफर
मौजूदा चैंपियन फ्रांस (football world cup 2018 winner) का सफर अबतक काफी अच्छा रहा है. फ्रांस का परफॉर्मेंस पूरी तरह चैंपियन की ही तरह रहा है. उसने सेमीफाइनल तक पहुंचने की राह में 5 में से 4 मैच में जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से, डेनमार्क को 2-1 से, पोलैंड को 3-1 से और क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को हराया, जबकि प्री-क्वार्टर फाइनल में ट्युनीशिया से 0-1 से हार गई थी.
मोरक्को का सेमीफाइनल तक एतिहासिक सफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूरे टूर्नामेंट में मोरक्को की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर किया है. शुरुआत में क्रोएशिया के साथ ड्रॉ के साथ हुई शुरुआत के बाद टीम ने हार का स्वाद नहीं चखा. बेल्जियम, कनाडा, स्पेन को पेनाल्टी में हराया और क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला मौजूदा चैंपियन फ्रांस (France vs Moracco Match) से होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
FIFA World Cup Final Match
फ्रांस और मोरक्को के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में एंट्री करेगी. फाइनल में अर्जेंटीना से मैच होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल (World Cup Final Match Date) मैच रविवार यानी 18 दिसंबर को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार फाइनल मैच (FIFA World Cup Final Match Timing) रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा.
04:03 PM IST