Mirabai Chanu ने भारत को दिलाया पहला Gold, जीत हासिल कर बोलीं- वर्ल्ड चैंपियनशिप है अगला लक्ष्य
Mirabai Chanu Win Gold in CWG 2022: गोल्ड पर कब्जा कर चुकी चानू क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले और दूसरे प्रयास के बाद भी नहीं रुकी. उन्होंने तीसरे प्रयास का भी इस्तेमाल किया.
Mirabai Chanu Win Gold in CWG 2022: देश की दिग्गज वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में देश को दिलाया पहला गोल्ड. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को सिल्वर मेडल जिताया था. बीते शनिवार को चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग 49 किलो भार वर्ग में कमाल कर दिया. स्नेच और क्लीन एंड जर्क राउंड के अंत में वेटलिफ्टिंग के लिए आई मीराबाई चानू ने बेहद आसानी से बिना किसी टक्कर के गोल्ड पर कब्जा किया.
Lifting 201kg never felt easy but thanks to the love and wishes of billions back home, every challenge is just an attempt away. 🇮🇳#WeAreTeamIndia #TeamIndia pic.twitter.com/GnyaftZkpv
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 30, 2022
दोनों राउंड में मिलाकर Mirabai ने कुल 201 किलो भार उठाया. सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी ने 172 किलोग्राम वजन उठाया था. यह समझा जा सकता है कि वो दूसरे स्थान की खिलाड़ी से कोसो आगे थी. 29 किलोग्राम से आगे रहते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
पहले ही प्रयास में दिलाया गोल्ड
मीराबाद चानू ने स्नेच राउंड के अपने दूसरे प्रयास में 88 किलो वजन उठाकर 12 किलो की लीड बना ली थी. पहले प्रयास में उन्होंने 84 किलो भार उठाया था. हालांकि स्नैच राउंड के तीसरे प्रयास में वो 90 किलो भार उठाने से चूक गई थी. इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने पहले ही प्रयास में 109 किलो उठाकर भारत को गोल्ड दिलाया. जीत के बावजूद भी चानू नहीं रुकी. उन्होंने दूसरे प्रयास में 113 किलो उठाया. हालांकि अगर वो इस प्रयास के लिए नहीं भी आती तब भी वो गोल्ड पर कब्जा कर चुकी थी.
तीसरे प्रयास का भी किया इस्तेमाल
TRENDING NOW
गोल्ड पर कब्जा कर चुकी चानू क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले और दूसरे प्रयास के बाद भी नहीं रुकी. उन्होंने तीसरे प्रयास का भी इस्तेमाल किया. इस बार वो 115 किलो भार उठाने का प्रयास कर रही थी लेकिन इससे चूक गई. हालांकि स्नैच राउंड और क्लीन एंड जर्क राउंड को मिलाकर 201 किलो भार उठाने वाली मीराबाई ने बेहद आसानी ने गोल्ड अपने नाम कर लिया.
10:09 AM IST