CWG 2022: भारत को मिला दूसरा गोल्ड मेडल, जेरेमी लालरिनुंगा ने 19 की उम्र में बनाया रिकॉर्ड
Jeremy Lalrinnunga wins second gold: जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
वेटलिफ्टर जेरेमी ने किया कमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
वेटलिफ्टर जेरेमी ने किया कमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Jeremy Lalrinnunga wins second gold: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) में भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने पुरुषों के 67kg वर्ग में रिकॉर्ड वजन उठाते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाने का कारनामा किया.
महज 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा के इस जीत के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर जेरेमी लालरिनुंगा की जमकर तारीफ की जा रही है. भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 मेडल जीते हैं और ये सभी मेडल्स वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. ऐसे में भारतीय खेल प्रशंसकों को दूसरे मुकाबलों से भी मेडल की उम्मीदें बढ़ गई है.
#Weightlifting Update 🚨@raltejeremy set the New Games Record in Snatch category with the best lift of 140kg in Men's- 67kg at @birminghamcg22
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Keep it up🔥🔥🔥
🆙️⏭️
Clean & Jerk 🙂#Cheer4India#IndiaTaiyaarHai pic.twitter.com/H0eRDt8j96
कॉमनवेल्थ गेम्स में आज के दिन भारत के होने वाले मुकाबले
बैडमिंटन:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से
महिला टी20 क्रिकेट:
भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे)
मुक्केबाजी:
48-50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) राउंड 16: निकहत जरीन (शाम 4.45 बजे)
60-63.5 किग्रा (लाइट वेल्टरवेट) राउंड 16: शिव थापा (शाम 5.15 बजे)
71-75 किग्रा (मिडिलवेट) राउंड 16: सुमित (सोमवार को सुबह 12.15 बजे)
92 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट): सागर (सोमवार को सुबह 1 बजे)
हॉकी (पुरुष):
भारत बनाम घाना: रात 8.30 बजे
साइकिलिंग:
पुरुषों की स्प्रिंट क्वालीफाइंग: एसो एल्बेन, रोनाल्डो लाइटोनजाम, डेविड बेकहम (दोपहर 2.32 बजे से)
पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच रेस क्वालीफाइंग: वेंकप्पा केंगालागुट्टी, दिनेश कुमार (शाम 4.20 बजे से)
महिला 500 मीटर टाइम ट्रेल फाइनल: त्रियाशा पॉल, मयूरी लाटे (रात 9.02 बजे)
भारोत्तोलन:
महिलाओं का 59 किग्रा फाइनल: पोपी हजारिका (शाम 6.30 बजे)
पुरुषों का 73 किग्रा फाइनल: अचिंता शेयुली (रात 11 बजे)
स्क्वाश:
महिला एकल राउंड 16: जोशना चिनप्पा (शाम 6 बजे से)
पुरुष एकल राउंड 16: सौरव घोषाल (शाम 6.45 बजे)
टेबल टेनिस:
पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल: दोपहर 2 बजे
महिला टीम सेमीफाइनल: रात 11.30 बजे
लॉन बॉल:
महिला एकल: तानिया चौधरी (रात 10.30 बजे)
पुरुष पेयर्स: भारत बनाम इंग्लैंड (शाम 4 बजे)
04:21 PM IST