Olympics में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी, 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक्स में शामिल होगा T20 क्रिकेट
Cricket in Olympics: क्रिकेट की ओलंपिक्स में 128 साल बाद वापसी होना तय है. साल 2028 समर ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. ओलंपिक्स में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट. जानिए ताजा अपडेट.
Cricket in Olympics: क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल करने के लिए पिछले कई दशकों से कोशिश की जा रही थी. अब इंटरनेशनल ओलंपिक्स कमेटी ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है. साल 2028 ओलंपिक्स का आयोजन अमेरिका में होगा. इसमें क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में शामिल होगा. ऐसे में 128 साल बाद ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी होगी. गौरतलब है कि हाल ही में चीन के हांगझाउ में हुए एशियाड खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था. भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने इसमें गोल्ड मेडल जीता था.
Cricket in Olympics: क्रिकेट के अलावा शामिल होंगे ये खेल
इंटेनेशनल ओलंपिक्स कमेटी की एग्जीक्यूटिव बॉडी ओलंपिक्स प्रोग्राम कमिशन ने आईओसी सेशन में कई खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा. इनमें पांच खेल बेसबॉल, क्रिकेट (टी20 फॉर्मेट), फ्लैग फुटबॉल, लाक्रोस और स्क्वाश शामिल थे. IOC के प्रेसिडेंट थॉमस बैच ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक्स में खेला गया था. गोल्ड मेडल के लिए इंग्लैंड और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था. इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल जीता था.
#WATCH | Mumbai: "With regard to the sports program of Los Angeles 28 the IOC had to take three decisions. First, it was the Los Angeles Organising Committee to introduce five new sports. These five sports are cricket, baseball, softball, flag football & squash," says IOC… pic.twitter.com/EMyepbKCbX
— ANI (@ANI) October 13, 2023
Cricket in Olympics: ओलंपिक्स के अलावा इन खेलों में शामिल हुआ था क्रिकेट
अमेरिका के सेंट लुइस में ओलंपिक्स गेम्स 1904 में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई थी. टीम न मिलने के कारण क्रिकेट शामिल नहीं हो सका. इसके बाद से आज तक क्रिकेट ओलंपिक्स में शामिल नहीं हो सका है. हालांकि, 1990, 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया. 2010, 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था. हाल ही में आयोजित हुए 2022 एशियन गेम्स में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट को शामिल किए गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Cricket in Olympics: अमेरिका में होगा 2024 टी 20 विश्वकप
2024 टी20 विश्वकप वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. अमेरिका में ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), ग्रैंड प्रेयरी (डलास) और आइजेनहावर पार्क (न्यूयार्क) स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. ऐसे में समर ओलंपिक्स 2028 से पहले सभी टीमों को एक बार अमेरिका के मैदानों में खेलने का मौका मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आईओसी के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने कहा था कि लॉस एंजिलिस समिति ने पांच खेलों का प्रस्ताव रखा था, जो लॉस एंजिलिस ओलंपिक्स का हिस्सा हो सकते हैं. इसमें क्रिकेट भी शामिल है.
07:28 PM IST