Chess Olympiad 2022: चेस ओलंपियाड में भारत की दावेदारी मजबूत, ऐसे देखें लाइव, यहां जानें फुल शेड्यूल
Chess Olympiad 2022: पांच बार के विश्व चैंपियन और दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ओलंपियाड में नहीं खेलने का फैसला किया है. वह इस बार नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे यानी मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
पाकिस्तान ने अपना नाम लिया वापस. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
पाकिस्तान ने अपना नाम लिया वापस. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Chess Olympiad 2022: 44वें चेस ओलंपियाड का आगाज हो चुका है. भारतीय टीमों ने शुक्रवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन और महिला वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की. चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एम.के. तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ओलंपियाड का आधिकारिक उद्घाटन किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला ए टीम ने ताजिकिस्तान को जबकि बी टीम ने वेल्स को हराकर लीग की शुरुआत की. दोनों भारतीय टीमों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
भारतीय स्टार खिलाड़ी कोनेरू हम्पी, आर वैशाली और भक्ति कुलकर्णी ने जीत दर्ज कर अपने हुनर का परिचय दिया. इसके अलावा भारतीय सी टीम ने भी जीत से शुरुआत करने में कामयाबी हासिल की. पुरूषों की स्पर्धा में तीन भारतीय टीमों ने पहले दौर के मैचों में क्रमश: जिम्बाब्वे, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण सूडान को हराया.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन
ऐतिहासिक शतरंज ओलंपियाड के शुरुआती दौर का उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती के बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया. पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, फिडे अध्यक्ष आर्काडी वोर्कोविच, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर और ओलंपियाड निदेशक भरत सिंह चौहान भी इस मौके पर उपस्थित थे.
पाकिस्तान ने अपना नाम लिया वापस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण 44वें शतरंज ओलंपियाड में पाकिस्तान की टीम का अभियान शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया और टीम रात को रवाना हो गई. शतरंज टीम के भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तान ने इन खेलों से नाम वापस ले लिया.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
इस बार भारत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.शेर्टन महाबलीपुरम रिजार्ट और कॉन्वेन्शन सेंटर में होने वाले इन मुकाबलों को आप दूरदर्शन (Doordarshan) पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा Chessbase India और FIDE के यूट्यूब चैनल पर भी मुकाबलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
यहां जानें शेड्यूल
July 29: Round 1 at 3 p.m.
July 30: Round 2 at 3 pm
July 31: Round 3 at 3 pm
August 1: Round 4 at 3 pm
August 2: Round 5 at 3 pm
August 3: Round 6 at 3 pm
August 4: Rest Day
August 5: Round 7 at 3 pm
August 6: Round 8 at 3 pm
August 7: Round 9 at 3 pm
August 8: Round 10 at 3 pm
August 9: Round 11 at 3 pm
03:35 PM IST