Rituraj Singh Death: अनुपमा फेम टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई मौत
Anupama Fame Actor Rituraj Singh Death: मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऋतुराज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम थे और कई वेबसीरीज, सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके थे. आखिरी बार उन्हें सीरियल अनुपमा (Anupama) में देखा गया था.
Anupama Fame Actor Rituraj Singh Death Reason: मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि बीती रात कार्डियक अरेस्ट आने के कारण उनकी मौत हो गई है. ऋतुराज कई वेबसीरीज, फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. आखिरी बार उन्हें नंबर वन टीआरपी वाले सीरियल अनुपमा (Anupama) में देखा गया था. बता दें कि ऋतुराज पैनक्रियाज की समस्या से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. ऋतुराज के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त एक्टर अमित बहल ने कन्फर्म की है.
टीवी की दुनिया का बड़ा नाम थे ऋतुराज
ऋतुराज टीवी की दुनिया का बड़ा नाम थे. वो 'अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' जैसे तमाम शोज में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार उन्हें अनुपमा में देखा गया था. इस सीरियल में वो रेस्त्रां के मालिक यशपाल का किरदार निभा रहे थे. ऋतुराज की मौत की खबर सुनने के बाद फैंस भी काफी हैरान हैं. बताया जा रहा है कि पैनक्रियाज के ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. घर लौटने के बाद उन्हें देर रात करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट की समस्या हुई और उनकी मौत हो गई.
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट
कार्डियक अरेस्ट एक इमरजेंसी की कंडीशन है जिसमें व्यक्ति का दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है, इसलिए इसे सडन कार्डियक अरेस्ट भी कहते हैं. इसकी वजह से मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति में कमी या पूर्ण अवरोध आ सकता है. इस स्थिति में व्यक्ति को फौरन अस्पताल ले जाने की जरूरत होती है. अगर मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति में कमी का तुरंत उपचार नहीं किया जाता है, तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है, विकलांगता आ सकती है और मौत भी हो सकती है.
ये हैं लक्षण
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर व्यक्ति अचानक बेहोश जाए
सांस लेने में दिक्कत
अचानक से गिर जाना
व्यक्ति को हिलाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देना
पल्स महसूस न होना
चक्कर आना
जी मिचलाना
छाती में दर्द आदि
11:37 AM IST