करोड़पति हैं राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा, बेटे की पढ़ाई के लिए लिया था एजुकेशन लोन, जानिए नेटवर्थ की हर डीटेल
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Net worth: भजन लाला शर्मा ने राजस्थान के सीएम पद की शपथ ली है. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. जानिए कितनी है भजनलाल शर्मा की नेटवर्थ.
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Net worth: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. वह पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.भजनलाल शर्मा का आज 57वां जन्मदिन है. नए सीएम भजनलाल करोड़पति उनके पास एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. जानिए भजनलाल शर्मा की संपत्ति और नेटवर्थ.
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Net worth: 1 करोड़ 46 लाख रुपए की संपत्ति, 21 लाख रुपए के जवर
भजनलाल शर्मा के एफिडेविट के अनुसार उनके पास एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 666 रुपए की संपत्ति है. राजस्थान के सीएम की श्री कृष्ण कन्हैया नाम की कंपनी है. सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपए से अधिक कैश है. साथ ही उनके पास 11 लाख रुपए से अधिक पैसा बैंक और एनबीएफसी में जमा है. सीएम के पास 21 लाख रुपए ज्वेलिरी भी है. उनके पास 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है. वहीं, दो किलो चांदी है, जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए है.
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Net worth: तीन लाख रुपए की कृषि भूमि, तीन रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी
सीएम भजनलाल शर्मा के पास भरतपुर राजस्थान में 0.0035 हेक्टेयर की कृषि भूमि है. इसकी कीमत तीन लाख रुपए है. वहीं, उनके पास तीन रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं. उनके पास 1800 स्क्वायर फीट का घर भरतपुर में है. इसकी कीमत 30 लाख रुपए से अधिक है. इसके अलावा उनकी दो और रेसिडेंशयल एक करोड़ रुपए से अधिक है. राजस्थान सीएम के पास एक टीवीएस विक्टर बाइक है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है. वहीं, उनके पास टाटा सफारी कार है. इसकी कीमत पांच लाख रुपए है.
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Net worth: बेटे की पढ़ाई के लिए लिया है लोन, 35 लाख रुपए की है देनदारी
TRENDING NOW
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के ऊपर 35 लाख रुपए की देनदारी है. उन्होंने एसबीआई से 35 लाख रुपए का लोन लिया है. वह 40 हजार रुपए की मानसिक किश्त भरते हैं. साथ ही उन्होंने बेटे की पढ़ाई के लिए 29,318 रुपए का लोन भी लिया था. हालांकि, ये लोन चुका दिया गया है.
03:10 PM IST