रिटर्न मशीन बनेंगे ये 5 दिग्गज शेयर, अगले 12 महीने में बरसेगा मुनाफा
Sharekhan Top- 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan ) ने अपने फंडामेंटल स्टॉक पिक में 5 दमदार स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से इन शेयरों Lupin, Godrej Consumer, Arvind Smartspaces, HDFC Bank, Nocil में पैसा लगाना है.
Sharekhan 5 stocks pick
Sharekhan 5 stocks pick
Sharekhan Top- 5 Stocks to Buy: घरेलू और ग्लोबल सेंटीमेंट बाजार पर असर डाल रहे हैं. बाजार की चला कभी तेज कभी धीमी है. तेजी पर मुनाफावसूली भी चल रही है. कंपनियों के नतीजें भी एक अहम ट्रिगर हैं. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में लॉन्ग टर्म का नजरिया अच्छा मुनाफा कमाने की दमदार स्ट्रैटजी हो सकती है.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan ) ने अपने फंडामेंटल स्टॉक पिक में 5 दमदार स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से इन शेयरों Lupin, Nocil, Godrej Consumer, Arvind Smartspaces, HDFC Bank, में पैसा लगाना है. अगले 1 साल में ये शेयर 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
Lupin
Lupin के स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1868 रुपये प्रति शेयर है. 8 मई 2024 को शेयर का भाव 1,619 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Godrej Consumer
Godrej Consumer के स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1520 रुपये प्रति शेयर है. 8 मई 2024 को शेयर का भाव 1349 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Arvind Smartspaces
Arvind Smartspaces के स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 877 रुपये प्रति शेयर है. 8 मई 2024 को शेयर का भाव 701 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
HDFC Bank के स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये प्रति शेयर है. 8 मई 2024 को शेयर का भाव 1483 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Nocil
Nocil के स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 320 रुपये प्रति शेयर है. 8 मई 2024 को शेयर का भाव 266 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:58 AM IST