Rajasthan Election 2023 Voting: राजस्थान में वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक हुआ 55.63% मतदान
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा सीटों लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. राज्य में मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting: राजस्थान की कुल 200 सीटों में से 199 विधानसभा सीटों लिए आज मतदान हो रहा है. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 1 बजे तक राजस्थान में 40.27% मतदान दर्ज किया गया था, जिसका आंकड़ा 3 बजे तक 55.63% पहुंच गया.
55.63% voter turnout recorded in Rajasthan till 3pm, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/WHql8aFbRM
— ANI (@ANI) November 25, 2023
बता दें कि राजस्थान राज्य में मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों ही पार्टियां फिलहाल अपनी अपनी जीत के लिए दावे कर रही हैं. इस बार के चुनाव में राजस्थान की जनता किसको चुनेगी ये परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इस चुनावी पर्व के बीच सुबह-सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को शुभकामनाएं दीं और रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया.
PM Modi extends best wishes to first-time voters in Rajasthan, urges record turnout
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/gQspZmXdiA#RajasthanElection2023 #PMModi #VoterTurnout pic.twitter.com/ZXuNtkRuJz
कुल कितने वोटर्स
राजस्थान में कुल 5,26,90,146 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे. इनमें से 2,74,86,197 पुरुष वोटर्स हैं और 2,52,03,335 महिला वोटर्स हैं. 614 थर्ड जेंडर हैं. इनके लिए 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान में बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 101 सीटें हासिल करने की जरूरत है. 3 दिसंबर को सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी और कुछ ही समय में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. शाम तक ये पता चल जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी.
राजस्थान में सरकार बदलने का रिवाज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि राजस्थान में पिछले कई सालों से सरकार बदलने का रिवाज रहा है. कोई भी पार्टी यहां लगातार दो बार सरकार नहीं बना पायी है. फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बार ये रिवाज कायम रहेगा या बदल जाएगा, ये जानना काफी रोमांचक है. बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. इन पांच राज्यों में से मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए वोटिंग की जा चुकी है और राजस्थान में आज की जा रही है. 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी के परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. इन चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपना पूरा जोर लगाया है. इन्हें लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है.
04:07 PM IST