SBI चेयरमैन को मिल सकता का एक्सटेंशन; PSB प्रमुख की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा सकती है सरकार
Retirement Age: सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और एलआईसी (LIC) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति आयु (Retirement Age) बढ़ाने पर विचार कर रही है.
Retirement Age: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा को कार्य विस्तार मिलने की संभावना है, क्योंकि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और एलआईसी (LIC) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति आयु (Retirement Age) बढ़ाने पर विचार कर रही है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार के समक्ष प्रस्ताव में पीएसबी के मैनेजिंग डायरेक्टर्स (MD) की रिटायरमेंट की उम्र सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करना भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- छप्परफाड़ कमाई कराएगी हल्दी की ये टॉप 5 किस्में, कम लागत में बंपर मुनाफा
SBI चेयरमैन अक्टूबर में हो रहे रिटायर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वरिष्ठ बैंकर खारा ने अक्टूबर, 2020 को तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन का पद संभाला था. मौजूदा नियमों के अनुसार, एसबीआई (SBI) के चेयरमैन 63 साल की उम्र तक पद संभाल सकते हैं. खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के हो जाएंगे.
अधिकारी ने कहा, पीएसबी (PSB) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रमुखों की रिटायरमेंट की आयु सीमा बढ़ाने पर चर्चा हो रही है. इसके साथ ही, पीएसबी के एमडी की रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने पर भी चर्चा चल रही है.
ये भी पढ़ें- सस्ते में खरीद लीजिए मकान और दुकान, सोमवार को होगा 'Mega E-Auction', यहां चेक करें सभी डीटेल
उन्होंने कहा कि पीएसबी (PSB) और एलआईसी (LIC) के प्रमुखों की रिटायरमेंट उम्र पर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है. एलआईसी चेयरमैन की मौजूदा रिटायरमेंट उम्र 62 वर्ष है.
ये भी पढ़ें- Bank of Baroda ने लाखों ग्राहकों को किया अलर्ट! ₹50 हजार का चक्कर पड़ेगा भारी, अकाउंट हो जाएगा खाली
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 AM IST