हर घर तिरंगा: काफी रोचक है हमारे तिरंगे का इतिहास, 6 बार बदल चुका है भारत का झंडा, जानें नेशनल फ्लैग की पूरी कहानी
Written By: कुमार सूर्या
Tue, Aug 02, 2022 03:45 PM IST
Har Ghar Tiranga: देश इस समय भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत देशवासियों को 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान से जुड़ने को कहा है. इसके लिए 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस आंदोलन का हिस्सा बना जा सकता है. इसी के साथ PM Modi ने लोगों ने 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है. लेकिन क्या आपको पता जिस तिरंगे को देखते ही आपमें राष्ट्रप्रेम की भावना उमड़ पड़ती है, वो हमेशा से ऐसा नहीं था. समय के साथ इसमें काफी सारे बदलाव हुए हैं. ऐसा माना जाता है कि भारत का झंडा कुल 6 बार बदला जा चुका है. आइए जानते हैं भारत के झंडे का पूरा इतिहास.
1/6
पहला झंडा
2/6
दूसरा झंडा
भारत का पहला झंडा बहुत लंबे समय तक अस्तित्व में नहीं रहा क्योंकि अगले साल ही इसमें कुछ संशोधन हो गया. 1907 में मैडम कामा और उनके कुछ क्रांतिकारी साथियों, जिन्हें भारत से निर्वासित कर दिया गया था, ने पेरिस में भारत का नया झंडा फहराया था. यह झंडा भी देखने में काफी हद तक पहले जैसा ही था. इसमें केसरिया, पीला और हरे रंग की पट्टियां थी. बीच में वन्दे मातरम् लिखा था. वहीं इसमें चांद और सूरज के सात आठ सितारे बने थे.
TRENDING NOW
3/6
तीसरा झंडा
भारत में स्वतंत्रता संग्राम में तेजी के साथ ही भारत को अपना नया झंडा भी मिलता रहा. 1917 में डॉ. एनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक ने एक नया झंडा फहराया. इस झंडे में पांच लाल और 4 हरे रंग की पट्टियां थी. इसके साथ ही इसमें सप्तऋशि को दर्शाते सात तारे अर्द्ध चंद्र और सितारे थे. बाएं साइड कोने में यूनियन जैक भी था इस झंडे में.
4/6
चौथा झंडा
5/6
पांचवा झंडा
6/6