Raju Srivastava Health Updates: राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए बड़ी खबर, छोटे भाई दीपू ने कॉमेडियन के स्वास्थ्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Raju Srivastava Health Updates: देश-दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. राजू श्रीवास्तव अभी भी दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. देश के जाने-माने कॉमेडियन के स्वास्थ्य को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं.
Raju Srivastava Health Updates : छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने राजू श्रीवास्तव को बताया फाइटर (PTI)
Raju Srivastava Health Updates : छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने राजू श्रीवास्तव को बताया फाइटर (PTI)
Raju Srivastava Health Updates: देश-दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. राजू श्रीवास्तव अभी भी दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS, Delhi) के आईसीयू में भर्ती हैं. देश के जाने-माने कॉमेडियन के स्वास्थ्य को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं. राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन के स्वास्थ्य को लेकर ताजा जानकारी दी. दीपू ने शुक्रवार को बताया कि राजू अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. दीपू ने राजू के फैंस का आभार जताया जो उनके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं. उन्हें फैंस की प्रार्थनाओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि भगवान राजू के फैंस की प्रार्थनाओं को सुन रहे हैं.
अभी कैसा है राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य
दीपू ने बताया कि एम्स के डॉक्टर, राजू का बहुत अच्छे से ख्याल रख रहे हैं और उन्हें बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एम्स में डॉक्टरों की सर्वश्रेष्ठ टीम की देखरेख में राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है. हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं. राजू के बारे में अफवाहों को लेकर दीपू ने उनके फैंस से अपील है कि इन तरह की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं करते रहें.
RAJU SRIVASTAVA'S #HEALTH UPDATE 19 Aug.
— Dipoo Srivastava (@Dipoosrivastava) August 19, 2022
गजोधर भैया फाइटर हैं ..जल्दी जीतेंगे.....
राजू श्रीवास्तव और SOCIAL MEDIA की #अफवाहें 😡#RajuSrivastavaHealth #DipooSrivastava #गजोधर #mediacoverage #aimshospitaldelhi #standupcomedian #RajuShrivastava #prayforrajusrivastava pic.twitter.com/QJuvF3sD0h
10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते समय आया था हार्ट अटैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दीपू ने राजू श्रीवास्तव को लेकर कहा कि वे एक फाइटर हैं और जल्द ही ठीक होकर वापस आएंगे और दोबारा सभी का मनोरंजन करेंगे. बताते चलें कि 58 साल के राजू श्रीवास्तव बीते 10 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते हुए सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद वे ट्रेडमिल पर दौड़ते समय गिर गए थे. जिसके बाद जिम के ट्रेनर ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को एक मेजर हार्ट अटैक आया था.
04:25 PM IST