नितिन गडकरी ने शेयर की मन की बात, बोले- 'दिल करता है राजनीति छोड़ दूं', किस वजह से चर्चा में आया ये बयान
Nitin Gadkari Statement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति छोड़ने का इशारा दिया है. कार्यक्रम के दौरान उन्हें काफी बेबाक बयान दिया.
Nitin Gadkari Statement: मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने मन की बात साझा की. नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में कहा कि कभी-कभी मन करता है कि राजनीति छोड़ दूं. उन्होंने आगे कहा कि समाज के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. नागपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश गांधी के सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये बात कही. उन्होंने राजनीति छोड़ने का इशारा देते हुए कहा कि आजकल राजनीति बहुत बदल गई है.
राजनीति छोड़ने का करता है मन - गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महात्मा गांधी के समय राजनीति देश और समाज के विकास के लिए की जाती थी लेकिन अब समय बदल गया है. अब राजनीति सत्ता में बने रहने के लिए की जाती है. उन्होंने आगे कहा कि ये समझना बहुत जरूरी है कि राजनीति का क्या मतलब है. क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सत्ता पाने के लिए होती है राजनीति - गडकरी
कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति गांधी के समय में सामाजिक आंदोलन का हिस्सा रही है. देश के विकास के लिए राजनीति की जाती थी. लेकिन आज की राजनीति के स्तर को देखकर चिंता होती है. आज की राजनीति पूरी तरह से सत्ता केंद्रित है.
जॉर्ज फर्नांडीस को किया याद
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिवंगत समाजसेवी नेता जॉर्ज फर्नांडीस को याद किया और सादे जीवन की प्रशंसा की. गडकरी ने कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा कि क्योंकि जॉर्ज फर्नांडीस को सत्ता की भूख नहीं थी. जब लोग मेरे लिए बड़े-बड़े गुलदस्ते लाते हैं और पोस्टर लगाते हैं, मुझे इससे नफरत है.
12:05 PM IST