NCVT MIS ITI Result 2023 OUT: जारी हुआ एनसीवीटी आईटीआई का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
NCVT MIS ITI Result 2023 Out:नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, NCVT ने एमआईएस आईटीआई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं.
NCVT MIS ITI Result 2023 OUT: जारी हुआ एनसीवीटी आईटीआई का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
NCVT MIS ITI Result 2023 OUT: जारी हुआ एनसीवीटी आईटीआई का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
NCVT MIS ITI Result 2023 Out: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, NCVT ने एमआईएस आईटीआई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपने यह परीक्षा दी थी तो ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपना डेट ऑफ बर्थ, रजिस्ट्रेशन नंबर और एकेडमिक ईयर डालना होगा. इसकी परीक्षा 10 जुलाई से 4 अगस्त को हुई थी.
इस लिंक सेडायरेक्ट चेक करें रिजल्ट-ncvtmis.gov.in
NCVT MIS ITI Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर जाकर आईटीआई पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखेगा.
- वहां आपको मार्कशीट सेक्शन में क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नंबर और एकेडमिक ईयर डालना होगा.
- इसके बाद आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NCVT का क्या मतलब होता है?
NCVT का fullform National Council on Vocational Training है. यह एक भारतीय संस्थान है जो राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है. यह कई करह के वोकेशनल कोर्स की ट्रेनिंग देता है.
इस संस्थान से कई तरह के कर सकते हैं कोर्स
- Agriculture and allied technology
- Advertising and media industry
- Automobile sector
- Art, driving and painting
- Beauty culture and spa
- Buliding and construction technology
- Computer and information technology
- Cookery, bakery, confectionary and food processsing
- Cottage Industry
04:33 PM IST