Year Ender 2022: घुमक्कड़ों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए ये अट्रैक्टिव टूरिस्ट स्पॉट्स, जानिए यहां ऐसा क्या है खास
जानिए 5 ऐसे टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में जिन्हें घुमक्कड़ों ने साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किया है और गूगल ने इन्हें अपनी अट्रैक्टिव टूरिस्ट स्पॉट की लिस्ट में शामिल किया है.
Google Year in Search 2022: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल हर साल के अंत में एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि उस साल में सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया गया है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में जिन्हें घुमक्कड़ों ने साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किया है और गूगल ने इन्हें अपनी अट्रैक्टिव टूरिस्ट स्पॉट की लिस्ट में शामिल किया है.
स्काई गार्डन (Sky Garden)
घुमक्कड़ों ने जिन जगहों को सबसे ज्यादा सर्च किया है, उनमें से एक स्काई गार्डन भी है. स्काई गार्डन लंदन में है और कांच के गुंबद की तरह दिखाई देता है, जिसके अंदर बेहद खूबसूरत गार्डन बना हुआ है. इसके 43वें फ्लोर गैलरी मौजूद है, जिसका नजारा बेहद शानदार है. इसे वॉकी-टॉकी के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर कई पॉपुलर बार और रेस्टोरेंट्स भी मौजूद हैं. ये जगह रोमांटिक ईवनिंग के लिए भी फेमस है.
तनात लोत (Tanah Lot)
इंडोनेशिया का बाली शहर दुनियाभर के लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है. इसे हनीमून प्लेस के तौर पर भी जाना जाता है. बाली में तनात लोत एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है जिसे एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. ये मंदिर एक पत्थर के ऊपर बना है जिसमें समुद्र की लहरें आती हैं. बाली घूमने जाने वाले इस मंदिर में जरूर जाते हैं. फोटोग्राफी और रचनात्मकता के लिहाज से इसे काफी पसंद किया जाता है.
हेहा ओशन व्यू (Heha Ocean View)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडोनेशिया के गुनुंग किदुल रीजेंसी में नया टूरिस्ट प्लेस है हेहा ओशन व्यू. ये क्षेत्र के समुद्र तट के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित है और पहाड़ों और चट्टानों से सटा हुआ है. इंडोनेशिया के इस टूरिस्ट प्लेस को भी साल 2022 में घूमने के शौकीन लोगों ने खूब सर्च किया है.
सेटास डी सेविला (Setas de Sevilla)
स्पेन की ये जगह इतनी खूबसूरत है कि आप एक बार यहां जाएंगे तो बार बार जाने का मन करेगा. सेटस डी सेविला लकड़ी की एक संरचना है जो मशरूम के आकार की है. इसे जर्मन वास्तुकार जुरगेन मेयर ने डिजायन किया है. 2022 में इसे भी दुनियाभर के तमाम टूरिस्ट ने सर्च किया है.
ओशिनो हक्काई (Oshino Hakkai)
जापान में आठ तालाबों का एक समूह है जिसे ओशिनो हक्काई के नाम से जाना जाता है. ये जगह फ़ूजी फाइव लेक्स क्षेत्र में है इसे ओशिनो के आठ समुद्र भी कहा जाता है. ओशिनो हक्काई 2013 माउंट फ़ूजी यूनेस्को विश्व सांस्कृतिक विरासत स्थल का एक हिस्सा है.
01:03 PM IST