खत्म होगा मध्य प्रदेश के सीएम का सस्पेंस, मनोहर लाल खट्टर ने विधायक दल की बैठक पर दिया बड़ा अपडेट
MP Legislative Party Meet: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. अब बीजेपी के विधायक दलों की बैठक सोमवार को होगी. जानिए ताजा अपडेट.
MP Legislative Party Meet: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को छह दिन बीत गए हैं लेकिन, प्रचंड बहुमत पाने के बाद बीजेपी ने सीएम के नाम का खुलासा किया है. अब सोमवार को मध्य प्रदेश के नए सीएम का सस्पेंस खत्म हो जाएगा. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी की तरफ से एमपी के पर्यवेक्षक ने बताया कि सोवार को विधायक दल की बैठक होगी. पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अपने ओबीसी 'मोर्चा' प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
MP Legislative Party Meet: सोमवार शाम पांच बजे से सात बजे तक हो सकती है बैठक
मध्य प्रदेश सरकार के गठन पर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक और हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा,'सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है. मुझे आशा है कि सभी फैसले सर्वसम्मति से होंगे.' मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, 'केंद्रीय पर्यवेक्षक सोमवार को पार्टी विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.' पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक सोमवार शाम पांच बजे या सात बजे के बीच किसी भी समय शुरू होने की संभावना है.
MP Legislative Party Meet: रविवार को होनी थी विधायक दल की बैठक, इस कारण टली
आशीष अग्रवाल ने बताया कि कि बैठक पहले रविवार को होने वाली थी, लेकिन पर्यवेक्षकों के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया। सूत्रों ने बताया कि पर्यवेक्षकों के रविवार शाम या सोमवार सुबह मध्य प्रदेश पहुंचने की संभावना है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, इस बार भाजपा 15 महीने के अंतराल को छोड़कर भारत में भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान की जगह किसी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता पर ध्यान केंद्रित कर सकती है.
MP Legislative Party Meet: सीएम की रेस में शामिल हैं ये चेहरे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश में सीएम की रेस में प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आगे हैं. चारों बड़े दिग्गज नेता हले ही नई दिल्ली में गृह मंत्री और भाजपा के मास्टर रणनीतिकार अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से भी मुलाकात की है. हालांकि, इन नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस बात से इनकार किया है कि वे मुख्यमंत्री बनने की होड़ में हैं.
03:34 PM IST