इतना बड़ा प्लेन और इतनी छोटी चीड़िया, फिर भी उसके टकराने से क्यों लगता है डर, अब क्वीन कैमिला का विमान टकराया
अगर कोई पक्षी उड़ान के दौरान एयर प्लेन से टकरा जाती है तो इसका गंभीर नुकसान होता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्वीन कैमिला भारत घूमने आई थीं. जब वह वापस जाने लगीं तो उनका विमान पक्षी से टकरा गया जिसके कारण विमान का नोज डैमेज हो गया.
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.
Bird Hit: विमान से पक्षियों के टकराने की घटना में लगातार तेजी देखी जा रही है. ताजा घटना क्वीन कैमिला की फ्लाइट के साथ हुई. पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वीन कैमिला भारत घूमने के लिए आई थीं. जब वह वापस लंदन के लिए जाने लगीं तो ब्रिटिश एयरवेज का प्लेन पक्षी से टकरा गया जिसके कारण विमान का नोज डैमेज हो गया. बोइंग का 777-200ER एयरक्रॉफ्ट बेंगलुरू से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था. बीच रास्ते में यह घटना हुई.
बीते हफ्ते Akasa Air का विमान टकराया था
बीते हफ्ते Akasa Air की फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली आ रही थी. बीच रास्ते में चीड़िया से टकराने के कारण विमान को नुकसान हुआ. यह हादसा 1900 फीट की ऊंचाई पर हुआ. यहां आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि विमान इतना बड़ा होता है. इसकी बॉडी हाई क्वॉलिटी स्टील की बनी होती है. पक्षी छोटी सी जान होती है और इसके टकराने से विमान को नुकसान हो गया. लेकिन यह सच है. कई बार तो नुकसान बहुत बड़ा होता है.
British Airways Boeing 777-200ER aircraft (G-YMMJ) suffered a bird strike today while doing Flight BA118 from Bengaluru , India to London Heathrow Airport .
— FL360aero (@fl360aero) October 28, 2022
Picture : MZulqarnainBut pic.twitter.com/VcQeJO6cNH
बर्ड हिट के मामले में 49 फीसदी बढ़े
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से जुलाई के बीच बर्ड हिट के मामले में 49.3 फीसदी की तेजी आई है. डीजीसीए की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से जुलाई के बीच बर्ड हिट के कुल 974 मामले सामने आए हैं.
इंजन में घुसने से वह काम करना बंद कर देता है
TRENDING NOW
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में चीड़िया विमान के इंजन में घुस जाती है या फिर विंडस्क्रीन से चिपक जाती है जिससे विमान को भारी नुकसान होता है. वैश्विक स्तर पर बर्ड हिट के कारण एयरलाइन्स को सालाना आधार पर 1.2 बिलियन डॉलर का नुकसान होता है.
विंड शील्ड टूटने से इमरजेंसी के हालात
रिपोर्ट के मुताबिक, बर्ड का आकार जितना बड़ा होगा, विमान का नुकसान भी उतना बड़ा होता है. बर्ड हिट के कारण पायलट केबिन का विंड स्क्रीन टूट जाती है जिसके कारण वहां का एयर प्रेशर घट जाता है. ऐसे में विमान की इरमजेंसी लैंडिंग तक करानी पड़ती है.
हडसन नदी में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
अगर विमान के इंजन में चीड़िया फंस जाती है तो इंजन काम करना बंद कर सकता है. वैसे विमान में दो इंजन होते हैं, लेकिन एक इंजन के बंद होने से खतरा काफी बढ़ जाता है. जनवरी 2009 में एयरबस के एक विमान के दोनों इंजन से पक्षी टकरा गई थी जिसके कारण दोनों इंजन काम करना बंद कर दिया था. इस विमान को हडसन नदी में लैंड कराया गया था. हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई थी. इस घटना पर आधारित साल 2016 में 'Sully' फिल्म भी बनी थी जिसके नायक टॉम हैंक्स थे.
09:55 AM IST