Weekend Marriage: हफ्ते भर सिंगल और वीकेंड में हसबैंड वाइफ! आख़िर ये माजरा क्या है?
आजकल शादी का एक नया ट्रेंड सामने आया है जो जापान में काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें लोगों को शादीशुदा होते हुए भी सिंगल लाइफ बिताने का पूरा मौका मिलता है. यहां जानिए क्या होती है वीकेंड मैरिज?
हफ्ते भर सिंगल और वीकेंड में हसबैंड वाइफ! आख़िर ये माजरा क्या है?
हफ्ते भर सिंगल और वीकेंड में हसबैंड वाइफ! आख़िर ये माजरा क्या है?
शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसमें लोग पूरा जीवन एक साथ रहकर बिताते हैं. हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देते हैं. लेकिन बदलते समय के साथ शादी के भी नए ट्रेंड्स सामने आने लगे हैं. हाल ही में वीकेंड मैरिज (Weekend Marriage) का ट्रेंड सामने आया है. ये ट्रेंड जापान में काफी पॉपुलर हो रहा है. वीकेंड मैरिज में कपल्स को शादीशुदा होते हुए भी सिंगल लाइफ जीने का पूरा मौका मिलता है. जानिए क्या है वीकेंड मैरिज और क्या हैं इसके फायदे.
क्या है वीकेंड मैरिज
वीकेंड मैरिज ऐसी शादी है जो वीकेंड तक के लिए ही वैलिड होती है. इसमें लोग सप्ताह के पांच दिनों तक एक दूसरे से अलग रहकर सिंगल लाइफ जीते हैं और वीकेंड में साथ रहकर समय बिताते हैं. ऐसे कपल्स जिनके वर्किंग आवर्स मिलते-जुलते नहीं हैं, जॉब लोकेशंस अलग हैं, उन लोगों को वीकेंड मैरिज का ट्रेंड काफी पसंद आ रहा है. इसमें उन्हें पर्सनल स्पेस भी पूरा मिल जाता है और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका भी मिलता है.
वीकेंड मैरिज के फायदे
- वीकेंड मैरिज का एक फायदा तो ये है कि सिंगल रहकर लोग अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस कर पाते हैं और हफ्ते के अंत में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताकर अपने आप को रिफ्रेश कर लेते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- एक दूसरे से दूर रहने की वजह से उनका रिश्ता एक दोस्त की तरह हो जाता है और वे जब मिलते हैं तो एक दूसरे से अपने मन की बातों को शेयर कर पाते हैं. इससे उनका तनाव भी काफी कम हो जाता है.
- आज के समय में साथ रहने वाले कपल्स के बीच तलाक के मामले भी काफी बढ़ रहे हैं क्योंकि कई बार उन्हें एक दूसरे की टोकाटाकी पसंद नहीं आती, या फिर कई बार दोनों का स्वभाव एक दूसरे से काफी अलग होता है, ऐसे में साथ रहना मुश्किल हो जाता है. वीकेंड मैरिज में दो अलग-अलग स्वभाव के लोग भी लंबे समय तक साथ रह सकते हैं. इससे तलाक की संभावना कम हो सकती है.
- वीकेंड मैरिज में कपल्स एक दूसरे की लाइफ में ज्यादा दखल नहीं दे पाते, इसके कारण उनके बीच झगड़े और बहस कम होती हैं. इससे उनका रिश्ता स्ट्रॉन्ग बनता है और बॉन्ड बेहतर बनता है.
- पूरे हफ्ते पार्टनर से दूर रहकर जब वीकेंड पर आप उससे मिलने जाते हैं तो आपके पास उसके लिए सरप्राइज प्लान करने का मौका होता है. यानी आप अपने वीकेंड पर पार्टनर के साथ एक अच्छा वक्त गुजार पाते हैं.
वीकेंड मैरिज महिलाओं के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इसके जरिए वे खुद के लिए समय निकाल पाती हैं और खुद की स्किल्स पर वर्क करने का उन्हें पूरा मौका मिलता है. इस तरह वे करियर और परिवार दोनों के बीच आराम से सामन्जस्य बैठा सकती हैं.
06:04 PM IST