रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर की भी होती एक्सपायरी डेट.. ऐसे देखें आपका सिलेंडर कब हो रहा है एक्सपायर
LPG Cylinder की भी एक्सपायरी होती है, जिसे हर सिलेंडर पर बड़े-बड़े लेटर्स में लिखा जाता है, लेकिन जानकारी न होने के कारण ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पाते हैं. जानिए ये कहां लिखी होती है और इसे कैसे समझा जाए.

रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर की भी होती एक्सपायरी डेट.. ऐसे देखें आपका सिलेंडर कब हो रहा है एक्सपायर
LPG Cylinder का इस्तेमाल भारत में बड़े पैमाने पर किया जाता है. नया गैस सिलेंडर लेते समय ज्यादातर लोग ये चेक करते हैं कि कहीं सिलेंडर में से गैस लीक तो नहीं हो रही है, इसके अलावा कई बार उसका वजन भी देखते हैं, लेकिन कभी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट नहीं देखते. जी हां, LPG Cylinder की भी एक्सपायरी होती है, जिसे हर सिलेंडर पर बड़े-बड़े लेटर्स में लिखा जाता है, लेकिन जानकारी न होने के कारण ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कहां लिखी होती है?
जानें किस जगह लिखी होती है एक्सपायरी डेट
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर ऊपर की ओर तीन चौड़ी पट्टियां होती हैं. इन्हीं में से एक पट्टी पर एक कोड लिखा होता है जो सिलेंडर के एक्सपायर होने का कोड लिखा होता है जैसे A-24, B-25, C-26 या D-27. इस कोड में ABCD का मतलब महीने से होता है और नंबर्स के तौर पर लिखे लेटर्स वर्ष के बारे में बताते हैं.
क्या होता है ABCD का मतलब
इस कोड में ABCD को तीन-तीन महीनों के क्रम में बांटा गया है. A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च, B का मतलब है अप्रैल, मई और जून, C का मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर है. उदाहरण के लिए अगर आपके सिलेंडर पर A-24 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा. वहीं अगर D-27 लिखा है तो इसका मतलब है कि सिलेंडर साल 2027 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक्सपायर होगा. इस तरह आप भी अपने सिलेंडर पर लिखी एक्सपायरी डेट जान सकते हैं.
क्यों लिखी जाती है एक्सपायरी डेट
TRENDING NOW

Eid-e-Milad holiday: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा तोहफा, गणपति विसर्जन को देखते हुए आगे बढ़ाई ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी

अब साड़ी में नहीं दिखेंगी Air India की एयर होस्टेस! फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा को मिली है नए लुक की जिम्मेदारी

Make In India का दिखने लगा दम, भारत ने ₹45000 करोड़ का मोबाइल निर्यात किया; जानें कौन कंपनी रेस में आगे

Earthquake Alert: भूकंप आने के पहले ही फोन पर मिलेगा अलर्ट, Google जल्द भारत में लेकर आने वाली है ये टेक्नोलॉजी
वास्तव में सिलेंडर पर लिखी ये डेट, टेस्टिंग डेट होती हैं यानी इस डेट में सिलेंडर को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है और ये देखा जाता है कि सिलेंडर आगे इस्तेमाल होने लायक है या नहीं. सिलेंडर की जांच करते समय इसका हाइड्रो टेस्ट किया जाता है. इसके अलावा इसको 5 गुना ज्यादा प्रेशर से टेस्ट भी किया जाता है. टेस्टिंग के दौरान ऐसे सिलेंडर जो मानकों पर खरे नहीं उतरते उन्हें नष्ट कर दिया जाता है. आमतौर पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की लाइफ 15 साल की होती है. सर्विस के दौरान सिलेंडर को दो बार टेस्ट के लिए भेजा जाता है. पहला टेस्ट 10 साल बाद और दूसरा टेस्ट 5 साल बाद किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
RECOMMENDED STORIES

अक्टूबर में है बैंकों की लंबी छुट्टी- 31 में से 16 दिन बंद रहेंगे, RBI की लिस्ट देखें- आपके शहर में कब है हॉलीडे

कोरोना से कहीं ज्यादा घातक महामारी होगी Disease X..खतरे में आएगी 5 करोड़ लोगों की जान, WHO कर चुका है अलर्ट

अगर सरकार ने बना दी ये पॉलिसी, तो Zerodha के बिजनेस पर दिखेगा असर, क्या फिर प्रॉफिटेबल नहीं रहेगी जीरोधा?
10:59 am