लंबे और खूबसूरत नाखूनों की है चाहत? तो आज ही आजमाएं ये आसान से घरेलु टिप्स
नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं या नेल आर्ट करवाएं यह सब तभी अच्छा लगता है जब नाखून स्वस्थ हों. Nail care के लिए कुछ Home Remedies ही काफी हैं, जिनसे आपके नाखून मजबूत और चमकदार लगेंगे.
खूबसूरत और चमकदार नाखून हर महिला की चाहत होती है. अक्सर महिलाएं नेल पेंट तो लगाती हैं, लेकिन नाखूनों की देखभाल नहीं कर पातीं, जिसके कारण उनके नाखून टूटने या पीले पड़ने लगते हैं या कुछ महिलाओं के नाखून की अच्छी ग्रोथ नहीं होती. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने नाखूनों की देखभाल आसानी से कर सकते हैं.
1. नाखून मॉइश्चराइज करें
हमारे नाखूनों को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. आमतौर पर हमारे बालों और स्किन में नैचुरल ऑयल होता है लेकिन नाखून में नहीं. इसलिए हाथ धोने के बाद कोकोनट ऑयल या कोई भी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करने से नाखून ड्राई नही होते हैं और चमकदार रहते हैं.
2. रोजाना नाखून की सफाई करें
नाखून को ज्यादा बड़ा न करें. बड़े नाखून के चलते उनमें गंदगी जाती है, जो हमारे सेहत के लिए भी नुकसानदायक है. इसलिए हर रोज अपने नाखूनों की सफाई करें. इसके अलावा जब आप ज्यादा देर पानी में अपने नाखूनों के रखते हैं तो वे जल्दी टूट जाते हैं.
3. नमक (Salt) का करें इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए चार चम्मच नमक एक लीटर पानी में डालें और इसमें 15 मिनट तक हाथ भिगोएं और इसके बाद हाथ सादे पानी से धो लें और हाथों को पोंछकर उन पर ग्लिसरीन लगाएं. इससे आपके नाखून मजबूत बनेंगे.
4. नेलपेंट से कोटिंग करें
अपने नाखूनों से पॉलिश उतारना नाखूनों की सबसे खराब आदत है. यह नाखून की बनावट को नुकसान पहुंचाता है, इसकी मजबूत सुरक्षात्मक परत को नष्ट कर देता है और आपके नाखूनों को सूखा छोड़ देता है. पॉलिश के फटने या छिलने का इंतज़ार करने से बचें. जैसे ही यह अपनी नाखून की देखभाल की अच्छी आदत के रूप में अपनी चमक खोने लगे तो इसे हटा दें.
5. सफाई करते वक्त दस्ताने पहनें
बरतन साफ करना और बागवानी करना दो ऐसे काम हैं जो आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बागवानी के दौरान आप जो भी गंदा काम करते हैं, वह जमा हो सकता है और नाखूनों के कोनों में लंबे समय तक रह सकता है. रबर के दस्ताने आपके हाथों और नाखूनों को मिट्टी और रासायनिक एजेंटों के संपर्क से बचाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST