Karnataka Election 2023: कर्नाटक में आज बीजेपी-कांग्रेस दिखाएंगे दमखम, PM मोदी करेंगे मेगा रोड शो, सोनिया करेंगी रैली
आज पीएम नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो है, जो बेंगलुरु से सुबह 10 बजे शुरू हो चुका है. वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज कर्नाटक के चुनावी रण में उतरेंगी. वो हुबली में आज एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
कर्नाटक में आज बीजेपी-कांग्रेस दिखाएंगे दमखम, PM मोदी करेंगे मेगा रोड शो, सोनिया करेंगी रैली
कर्नाटक में आज बीजेपी-कांग्रेस दिखाएंगे दमखम, PM मोदी करेंगे मेगा रोड शो, सोनिया करेंगी रैली
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं. आज कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस भी अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं. इस कड़ी में आज पीएम नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो है, जो बेंगलुरु से सुबह 10 बजे शुरू हो चुका है. वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज कर्नाटक के चुनावी रण में उतरने जा रही हैं. वो हुबली में आज एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
दो दिनों में 36.6 किलोमीटर का रोड शो
पीएम मोदी का मेगा रोड शो 36.6 किलोमीटर का है जो शनिवार और रविवार दो दिनों में पूरा किया जाएगा. ये रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. इस रोड शो में 10 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. नए कार्यक्रम के मुताबिक 6 मई को प्रधानमंत्री का रोड शो व्यापक स्तर का होगा जबकि 7 मई को इसका आयोजन छोटे स्तर का रहेगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a 26 km long roadshow in Bengaluru, ahead of Karnataka Assembly elections#Karnatakaelections pic.twitter.com/ShebLJOhlw
— ANI (@ANI) May 6, 2023
ये है रोड शो की टाइमिंग
ये रोड शो शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक चलेगा. शनिवार को करीब 26 किमी लंबा रोड शो होगा और रविवार को करीब 10 किमी. का रोड शो किया जाएगा. पहले ये रोड शो शनिवार को एक ही दिन में पूरा किया जाना था. पहले के प्रोग्राम के हिसाब से इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे.
सोनिया गांधी की रैली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी लंबे समय बाद किसी चुनाव प्रचार में नजर आएंगी. वे हुबली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बेलगावी में आज जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं 7 मई को राहुल गांधी का भी बेंगलुरु में रोड शो का कार्यक्रम है.बता दें, कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
11:12 AM IST