अमेरिकी हथियार ले जाने वाला पहला विमान इजरायल के नेवातिम एयरबेस पहुंचा, बाइडेन बोले हम इजरायल के साथ…
इजरायल और हमास के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है. इस युद्ध में इजरायल का साथ देने के लिए अमेरिका से हथियार ले जाने वाला पहला विमान भी दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पहुंच गया है.
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है. Israel लगातार Gaza पर हवाई हमले कर रहा है. हमास आतंकियों के ठिकानों को उड़ा रहा है. इस युद्ध में इजरायल का सहयोग देने के लिए अमेरिका से हथियार ले जाने वाला पहला विमान भी दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पहुंच गया है. इस बात की जानकारी Israel Defense Forces ने दी. साथ ही कहा कि युद्ध के समय में हमारी सेनाओं के बीच ये सहयोग क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
🇮🇱🤝🇺🇸
— Israel Defense Forces (@IDF) October 11, 2023
The first plane carrying U.S. armaments has since arrived at the Nevatim Airbase in southern Israel this evening.
The cooperation between our militaries is a key part of ensuring regional security and stability in times of war.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी गाजा पट्टी से इजरायल पर किए गए चौंकाने वाले हमले के लिए आतंकवादी समूह हमास की मंगलवार को निंदा की है. उन्होंने कहा कि इन हालातों में हमें ये स्पष्ट होना चाहिए कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ना और हमास को जवाब देना इजरायल का धर्म है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इजरायल के पास अपने नागरिकों की देखभाल करने, अपनी रक्षा करने और इस हमले का जवाब देने के लिए वो सब कुछ है जो उसे इस युद्ध के लिए चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिलिस्तानी नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल करता है हमास
बाइडेन ने कहा आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं है. हमास फ़िलिस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के समान अधिकार के लिए नहीं खड़ा है, बल्कि वो फिलिस्तानी नागरिकों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता है और रक्तपात के अलावा कुछ नहीं करता है. हमास को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उनकी इस करतूत की कीमत कौन चुका रहा है.
In this moment, we must be clear:
— President Biden (@POTUS) October 10, 2023
We stand with Israel.
And we will make sure Israel has what it needs to take care of its citizens, to defend itself, and to respond to this attack. pic.twitter.com/wV3oDeoPiT
इजरायल के पास भी हमलों का जवाब देने का अधिकार
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, दुनिया के हर देश की तरह, इजरायल के पास भी इन क्रूर हमलों का जवाब देने का अधिकार है. ये उसका कर्तव्य है. इस बीच बाइडेन ने ये बताना नहीं भूले कि इसी तरह की स्थिति में अगर अमेरिका होगा तो वह क्या करेगा? उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की और कहा कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका में कभी ऐसा हुआ, जो इजरायल में हुआ, तो हमारी प्रतिक्रिया बहुत तेज, निर्णायक और जबरदस्त होगी. आतंकवादी जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाते हैं और उनकी हत्या करते हैं. लेकिन हम युद्ध के नियमों का पालन करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:47 PM IST