गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर इंफाल से छूटेंगे दुश्मन के पसीने, ब्रह्मोस से है लैस, नौसेना के बेड़े में होगा शामिल
Indian Navy, Imphal Stealth Missile: इंडियन नेवी द्वारा नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक इम्फाल को अपने बेड़े में शामिल करेगी. जानिए क्या है इस मिसाइल की खासियात.
Indian Navy, Imphal Stealth Missile: भारतीय नौसेना 26 दिसंबर 2023 को नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में अपने नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक इम्फाल को अपने बेड़े में शामिल करेगी. इस दौरान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे. इसे रतीय नौसेना के संस्थानिक संगठन वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है. इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने किया है. इस आधुनिक और रडार से बच निकलने में सक्षम निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत को 20 अक्टूबर, 2023 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था.
Indian Navy, Imphal Stealth Missile: सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का किया था सफल परीक्षण
इम्फाल पोत ने नवंबर 2023 में विस्तारित-रेंज सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो बेड़े में शामिल किए जाने (कमीशनिंग) से पहले किसी भी स्वदेशी युद्धपोत के लिए पहला था. कमीशनिंग के बाद, आईएनएस इम्फाल पश्चिमी नौसेना कमान में शामिल हो जाएगा. ये पहला वॉरशिप है जिसका नाम पूर्वोत्तर के एक शहर के नाम पर रखा गया है. इसकी स्वीकृति 16 अप्रैल 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति ने दी थी. इस जहाज को 20 अप्रैल, 2019 को समुद्र में उतारा गया था.
The Indian Navy is all set to commission its latest Stealth Guided Missile Destroyer Imphal at Naval Dockyard, Mumbai on December 26, 2023, in the presence of Defence Minister Rajnath Singh as the Chief Guest. The event marks the formal induction into the Navy of the third of… pic.twitter.com/AurxvBQArX
— ANI (@ANI) December 24, 2023
Indian Navy, Imphal Stealth Missile: 75 फीसदी स्वदेशी सामग्री का किया इस्तेमाल, इन हथियारों से होगी लैस
इम्फाल में लगभग 75 प्रतिशत उच्च गुणवत्ता वाली स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, ब्रह्मोस सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, स्वदेशी टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर, पनडुब्बी रोधी स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर और 76 मिलीमीटर सुपर रैपिड गन माउंट शामिल हैं. यह 7,400 टन के भार विस्थापन और 164 मीटर की कुल लंबाई की क्षमता के साथ ही एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत भी है.
Indian Navy, Imphal Stealth Missile: चार गैस टर्बाइन, 28 अप्रैल को किया था पहला समुद्री परीक्षण
TRENDING NOW
इम्फाल ,सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों,जहाज-रोधी मिसाइलों सहित अत्याधुनिक हथियारों और टॉरपीडो सहित अत्याधुनिक हथियारों तथा सेंसरों से लैस है. स्वदेशी विध्वंसक पोत इम्फाल एक कंबाइंड गैस एंड गैस (सीओजीएजी) प्रपल्शन सेट द्वारा संचालित होता है, जिसमें चार गैस टर्बाइन शामिल हैं. यह जहाज 30 समुद्री मील (56 किलोमीटर/घंटा) से अधिक गति प्राप्त करने में सक्षम है. यह युद्धपोत 28 अप्रैल, 2023 को अपने पहले समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हुआ था.
05:18 PM IST