IND vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, जानिए कब-कहां देख सकते हैं LIVE
India Vs Australia 1st T20I Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव पहली बार टी-20 के लिए टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वे टी20 में भारत के लिए कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे.
India Vs Australia 1st T20I Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज 23 नवंबर को होगा. ये मैच विशाखापट्टनम के डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 06:30 बजे होगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित, विराट, जसप्रीत, जैसे कई खिलाड़ी टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. सीरीज के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहली बार टी-20 के लिए टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वे टी20 में भारत के लिए कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे. अगले साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी टीमों का फोकस फिलहाल टी20 पर है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी 20 में 10 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से 5 भारत ने जीते, दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली और तीन सीरीज ड्रॉ रहीं.
India vs Australia 1st T20I Live Streaming: Where to watch the IND Vs AUS T20 Series match broadcast on TV?
अभी तक ICC World Cup मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख रहे थे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर भी दिखाया जा रहा था. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के मुकाबले को देखने के लिए आपको चैनल बदलना पड़ेगा. टी20 सीरीज का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं.इसके अलावा 5 मैचों वाली टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर देख सकते हैं.
Get ready to cheer #TeamIndia in the shortest form of the game 😍
— JioCinema (@JioCinema) November 23, 2023
Watch 🇮🇳 take on 🇦🇺 in the 1️⃣st T20I of #IDFCFirstBankT20ITrophy, LIVE from 6 PM on #JioCinema, #Sports18, & #ColorsCineplex 🙌#JioCinemaSports #INDvAUS pic.twitter.com/M77MxpL599
Where will the Ind Vs Aus five-match T20I series be played? Match Venues: किन वेन्यू में होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के T20 सीरीज के मैच
TRENDING NOW
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर 2023 को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा टी 20 मैच 26 नवंबर 2023 को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मुकाबला बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जाएगा. चौथा टी20 मैच रायपुर में और पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा.
Ind Vs Aus 1st T20I Match: Squad Details: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
Ind Vs Aus 1st T20I Match: Squad Details: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा
07:22 PM IST