Weather Report: दिल्ली में आज बारिश, वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम, देखें IMD का ये अपडेट
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत तमाम जगहों के लिए बारिश की संभावना जताई है. जानिए दिल्ली में वीकेंड पर क्या रहेगा मौसम का हाल.
इन दिनों देश में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है और बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते तमाम राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां भी पिछले कुछ दिनों में अच्छी खासी बारिश हुई है. आज एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है. सुबह-सुबह तमाम जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए दिल्ली में मध्यम वर्षा का अलर्ट जारी किया है. वहीं ऐसे में तमाम लोगों को वीकेंड के मौसम की भी फिक्र है क्योंकि वीकेंड पर लोगों के तमाम प्लान्स होते हैं. आइए जानते हैं वीकेंड पर दिल्ली का मौसम कैसा रहने की उम्मीद है.
जानिए वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है. इस बीच न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री रह सकता है. वहीं सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं मंगलवार और बुधवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 35-36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री रह सकता है.
इन जगहों पर आज भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज 6 सितंबर शुक्रवार के लिए पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है. दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश जारी रह सकती है. 10 सितंबर से भारी बारिश में कमी हो सकती है.
यूपी में भी बारिश
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा यूपी में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली और रामपुर में बारिश का अनुमान लगाया है. नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ आदि पश्चिमी यूपी के तमाम शहरों में आज बारिश की उम्मीद जताई है.
09:34 AM IST