IMD Weather Report: दिल्ली में आज और कल झमाझम बारिश, इन जगहों के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट! पढ़ें रिपोर्ट
IMD Report: दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भी तमाम राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम से एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को हुई बारिश ने एक बार फिर से उमसभरी गर्मी से राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया है. आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में अभी दो दिन ऐसे ही बीतेंगे. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भी तमाम राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज 18 सितंबर और कल 19 सितंबर को बारिश होगी. आज मध्यम बारिश की संभावना है और कल हल्की बारिश या बौछार पड़ सकती है. इसके बाद 20 सितंबर से 23 सितंबर तक बारिश नहीं होगी. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री पर रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री रह सकता है.
इन जगहों पर भी बारिश का अनुमान
दिल्ली के अलावा भी मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. ये बारिश अगले दो से तीन दिनों तक जारी रह सकती है. IMD की मानें तो आज बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों में दक्षिण कोंकण और गोवा सहित तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बरिश के आसार हैं. इसके अलावा हिमालय से सटे वेस्ट बंगाल के इलाके, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और मध्य महाराष्ट्र में आज हल्की बारिश होने की संभावना है.
TRENDING NOW
राजस्थान में भी एक बार फिर से मौसम ने करवट ले दी है. राजस्थान में भरतपुर और धौलपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और झुंझुनू, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, करौली और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके बना दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है. यह पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है. ऐसे में इसका असर यूपी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में देखने को मिल सकता है और अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
08:57 AM IST