Weather Update: छतरी निकाल लीजिए...आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है ताजा अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं, तेज हवाएं और हल्की बारिश भी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन और बारिश, आंधी और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानें ताजा जानकारी.
छतरी निकाल लीजिए...आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है ताजा अपडेट (Freepik)
छतरी निकाल लीजिए...आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है ताजा अपडेट (Freepik)
Weather Update for Delhi-NCR: मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में हल्की बारिश हुई है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और तेजी से दिल्ली-एनसीआर की तरफ बढ़ रहे थे. इसको लेकर आईएमडी ने पहले ही आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जता दी थी. ये सिलसिला अभी थमा नहीं है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर या आसपास की जगहों पर रहते हैं तो छतरी निकाल लीजिए क्योंकि IMD ने देश के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अनुमान
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये तापमान औसत तापमान में से दो डिग्री सेल्सियस कम है. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही 20-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है.
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार, राजस्थान और यूपी के कुछ इलाकों में मौसम बिगड़ सकता है. तेज हवाओं के साथ रुक रुककर बूंदाबांदी होने की संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. ये स्थिति 25 मार्च तक बनी रह सकती है.
इन जगहों पर 25 मार्च को हो सकती है बारिश
TRENDING NOW
वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 25 और 26 मार्च को बारिश हो सकती है. आंधी और तूफान की भी आशंका है. वहीं शनिवार 25 मार्च को हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तेलांगाना में बारिश के अधिक आसार जताए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो मौसम विभाग के अलर्ट का असर सुबह से ही दिखने लगा है. आज 24 मार्च को सुबह से ही बादल छाए हुए थे और तेज हवाएं चल रही थीं. इसके अलावा आगरा समेत यूपी के कुछ इलाकों और दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की बारिश भी हुई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कभी गर्मी और कभी बारिश का ये मौसम लोगों को बीमार करने वाला है. ऐसे में सेहत को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 AM IST